Bhind news: बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया. भिंड की गोहद थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए गश्त देने गई हुई थी. तभी बदमाशों ने उन पर हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को बंदूक समेत दबोच लिया है. यह घटना करीब 4.30 से 5 बजे की है. पुलिस अभी भी बदमाशों का पीछा कर रही है. सर्चिंग जारी है.
जानकारी के अनुसार गोहद थाना पुलिस को चिमलन का पुरा इलाके में कुछ हथियारबंद बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर से गोहद थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा अपनी टीम के साथ चिमलन का पुरा पहुंचे थे तभी इनका सामना बदमाशों से हो गया. पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दी. इस फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
पुलिस को एक आरोपी पकड़ने में मिली सफलता
पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश पुलिस के हाथों से बचकर निकल गए. लेकिन पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली.पकड़े गए बदमाश का नाम मुकेश गुर्जर बताया गया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक कट्टा भी बरामद किया है. फिलहाल मौके पर कार्रवाई जारी है.
निवाड़ी में भी हुआ पुलिस पर हमला
निवाड़ी में वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर उसके परिजनों ने पथराव कर दिया. ये घटना निवाड़ी जिले के ग्राम चुरारा में हुई. जहां दयाल रायकवार नाम के आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था. आरोपी दयाल रायकवार को गिरफ्तार करने जब पुलिस पहुंची तो उसके परिजनों ने पुलिस टीम के ऊपर ही पथराव कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, परिजनों ने बरसाए पत्थर; लाठी डंडों से किया हमला