गर्मी में हो रहा सर्दी का अहसास, लगातार बारिश और ओलावृष्टि ने बदला MP का मौसम
mp weather news: मध्यप्रदेश में मई का गर्म महीना बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि की वजह से ठंडा हो गया है. जिस महीने में लू चलना चाहिए, उस महीने में ठंडी हवाएं चल रही हैं और बारिश की वजह से माहौल मानसून जैसा हो गया है. एसी तो दूर अब […]

mp weather news: मध्यप्रदेश में मई का गर्म महीना बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि की वजह से ठंडा हो गया है. जिस महीने में लू चलना चाहिए, उस महीने में ठंडी हवाएं चल रही हैं और बारिश की वजह से माहौल मानसून जैसा हो गया है. एसी तो दूर अब पंखे-कूलर भी कई इलाकों में बंद करना पड़ रहे हैं. तापमान में सीधे 10 से 12 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा रही है. ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, इंदौर, देवास आदि कई इलाकों में बारिश हो रही है तो कई शहरों में ओले भी गिरे हैं.
मध्य प्रदेश का मौसम अभी भी बादलों और गरज चमक की स्थिति सा बना हुआ है. जो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय था वो अभी भी बना हुआ है .अभी पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति हरियाणा के ऊपर में और उसके आस पास के क्षेत्रों में और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ साउथ पाकिस्तान और उसके आस पास दिखाई दे रहा है.
एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन नाॅर्थ वेस्ट एमपी के ऊपर बना हुआ है. टर्फ लाइन विदर्भ से लेकर कर्नाटका तक बनी हुई है. अभी भी नमी की मात्रा प्रदेश में बनी हुई है और बारिश के बादल बन रहे हैं. गरज चमक के साथ आँधी के साथ बारिश की स्थिति देखने को मिल रही है. ये स्थिति आगामी 3-4 दिन बनी रहेगी और आने वाले 24 घंटे में जो ईस्ट एमपी जिसमें कि जबलपुर,सागर ,रीवा और शहडोल संभाग के ज़िले आते हैं और ग्वालियर चम्बल के जिलों में बारिश की एक्टिविटी थोड़ी सी ज़्यादा रहेगी. पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी थोड़ी कम रहेगी. लेकिन हीटिंग होने की वजह से बादलों में नमी निर्मित होगी. दोपहर के बाद पूरे प्रदेश में गर्म चमक के साथ आँधी के साथ बारिश होने की संभावना रहेगी.
यह भी पढ़ें...
क्या बोल रहे हैं मौसम वैज्ञानिक
वैज्ञानिक एस एन साहू ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का हाल गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि वाला ही रहेगा. पश्चिमी पाकिस्तान में एक विक्षोभ के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों का मौसम बदल रहा है. इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि चार मई से एक और स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो जायेगा. जिससे प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश तो कुछ जिलों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: 3 मई से 10 हज़ार डॉक्टर करेंगे कामबंद हड़ताल, बिगड़ सकती हैं स्वास्थ्य सेवाएं!