Badwani news: जिले के बोरकुंड गांव में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर में आग लग गई. इसमें तीन बच्चे जिंदा जल गए. घर में अचानक आग लगने केे कुछ देर बाद अचानक उन्हें घर से चिल्लाने की आवाज आई जब घर पर पहुंचे तो झोपड़ी को आग ने चारों तरफ से अपनी चपेट में ले लिया था। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि सब कुछ जलकर खाक हो गया. इस घटना 3 मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा घर में घरेलू सामान की चीजें, 1 किलो चांदी,सोयाबीन, बाजरा, मक्का, ज्वार सहित घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया.
जानकारी के मुताबिक बोरकुंड गांव में एक घर में आग लग गई. आग में झुलस कर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घर में आग उस वक्त लगी जब बच्चों के परिजन राजाराम और उसकी पत्नी गुडी बाई पास के खेत में कुआं खोदने गए थे. देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि सब कुछ जलकर खाक हो गया. घर में तीन मासूम बच्चे मुकेश 10 वर्ष, राकेश 8 वर्ष और आकेश 6 वर्ष मौजूद थे तीनों की जलने से मौत हो गई.
वही घर में चार बकरी और एक बेल भी बंधा हुआ था वह भी आग की चपेट में आ गए और जलने से मौत हो गई.
घर की सामग्री जलकर राख
आग लगने से घर में घरेलू सामान की चीजें, 1 किलो चांदी,सोयाबीन, बाजरा, मक्का, ज्वार सहित घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया. मृतक के पिता राजाराम के अनुसार घर में चारा भरा हुआ था. जिसके कारण आग बहुत तेजी से फैली है. हम कुछ कर पाते उसके पहले ही आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में लिया था. मासूमों की मौत के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर की आर्थिक सहायता जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए बड़वानी जिला कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद, एसडीएम घनश्याम धनगर थाना प्रभारी और जिला पंचायत अध्यक्ष मौके पर पहुंचे. इस दौरान प्रशासन द्वारा तीन मृतक बच्चों को प्रत्येक की मौत पर चार लाख की आर्थिक सहायता जारी की जायेगी प्रकरण स्वीकृत की गई है, वहीं तत्काल रेड क्रॉस सोसाइटी से ₹30000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए गए हैं. जिला कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग का कहना है कि संभवता चूल्हे की आग के चलते घर में आग लगी है. फिलहाल पुलिस पुरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच करने की बात कह रही हैं.
ये भी पढ़ें: सिरफिरे आशिक ने रची साजिश, प्रेमिका को मिलने बुलाया और फिर चाकू से गोद डाला शरीर