आपका जिला मुख्य खबरें

घर में लगी भीषण आग, 3 बच्चों की जलने से मौत, पालतू पशु भी चपेट में आए

A hair-raising incident has come to the fore in Borkund village of the district. A house caught fire here. Three children were burnt alive in this.

Badwani news:  जिले के बोरकुंड गांव में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है.  यहां एक घर में आग लग गई.  इसमें तीन बच्‍चे जिंदा जल गए. घर में अचानक आग लगने केे कुछ देर बाद अचानक उन्हें घर से चिल्लाने की आवाज आई जब घर पर पहुंचे तो झोपड़ी को आग ने चारों तरफ से अपनी चपेट में ले लिया था। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि सब कुछ जलकर खाक हो गया. इस घटना 3 मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा घर में घरेलू सामान की चीजें, 1 किलो चांदी,सोयाबीन, बाजरा, मक्का, ज्वार सहित घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया.

जानकारी के मुताबिक बोरकुंड गांव में एक घर में आग लग गई. आग में झुलस कर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घर में आग उस वक्त लगी जब बच्चों के परिजन राजाराम और उसकी पत्नी गुडी बाई पास के खेत में कुआं खोदने गए थे. देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि सब कुछ जलकर खाक हो गया. घर में तीन मासूम बच्चे मुकेश 10 वर्ष, राकेश 8 वर्ष और आकेश 6 वर्ष मौजूद थे तीनों की जलने से मौत हो गई. 

वही घर में चार बकरी और एक बेल भी बंधा हुआ था वह भी आग की चपेट में आ गए और जलने से मौत हो गई.

घर की सामग्री जलकर राख
आग लगने से  घर में घरेलू सामान की चीजें, 1 किलो चांदी,सोयाबीन, बाजरा, मक्का, ज्वार सहित घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया. मृतक के पिता राजाराम के अनुसार घर में चारा भरा हुआ था. जिसके कारण आग बहुत तेजी से फैली है. हम कुछ कर पाते उसके पहले ही आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में लिया था. मासूमों की मौत के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर की आर्थिक सहायता जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए बड़वानी जिला कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद, एसडीएम घनश्याम धनगर थाना प्रभारी और जिला पंचायत अध्यक्ष मौके पर पहुंचे.  इस दौरान प्रशासन द्वारा तीन मृतक बच्चों को प्रत्येक की मौत पर चार लाख की आर्थिक सहायता जारी की जायेगी प्रकरण स्वीकृत की गई है, वहीं तत्काल रेड क्रॉस सोसाइटी से ₹30000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए गए हैं. जिला कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग का कहना है कि संभवता चूल्हे की आग के चलते घर में आग लगी है. फिलहाल पुलिस पुरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच करने की बात कह रही हैं.

ये भी पढ़ें: सिरफिरे आशिक ने रची साजिश, प्रेमिका को मिलने बुलाया और फिर चाकू से गोद डाला शरीर

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..