mptak
Search Icon

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर राजस्थान में दर्ज हुई FIR! जानें ऐसा क्यों हुआ?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

bageshwardham, ptdhirendrakrishnashastri, bageshwardham, mpnews, mptak
bageshwardham, ptdhirendrakrishnashastri, bageshwardham, mpnews, mptak
social share
google news

MP NEWS: बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर विवादों में बने रहते हैं और इस बार उनका विवाद राजस्थान के उदयपुर में हो गया. उदयपुर में धर्मसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा काम कर दिया, जिसके बाद उदयपुर पुलिस ने उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस ने यह कार्रवाई धर्मसभा में दिए उनके एक बयान को लेकर की है. पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुंभलगढ़ किले को लेकर धर्मसभा में विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया.

एक दिन पहले हुई धर्मसभा में उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा था कि राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में जो 100 हरे झंडे लगे हैं, वहां भगवा झंडा लगवाओ. कुम्भलगढ़ किले में भगवा झंडा लगवाने का बयान देते हुए पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि  ‘डरते तो हम किसी के बाप से नहीं हैं. डरते तो वो हैं, जो बुजदिल होते हैं. हम तो वो हैं, जो कुम्भलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे. युवाओं की भीड़ को आह्वान करते हुए शास्त्री बोले- तुम चाहते हो कि वहां भगवा झंडा गड़े. क्या ये बात सही है, अगर सही है तो चुप क्यों बैठे हो’.

इसी बयान के बाद कुछ युवाओं ने कुम्भलगढ़ किले पर उत्पात मचाने की कोशिश भी की. इनमें से 5 युवाओं को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है. बता दें कि उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में बीते दिन एक धर्मसभा आयोजित की गई थी. इसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ कथा वाचक पंडित देवकीनंदन ठाकुर और बांसवाड़ा के संत उत्तम स्वामी सहित कई संत-महात्मा मंच पर मौजूद थे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

क्या बोले उदयपुर एसपी?
उदयपुर एसपी विकास शर्मा के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री का बयान पर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वाला है. इसलिए उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है. किसी को भी शहर में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

एक और नए बाबा की एंट्री, हूबहू धीरेंद्र शास्त्री की तर्ज पर तथाकथित शिष्‍य ने लगाया दरबार

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT