Rewa Fire Accident: रीवा में आग की लपटों ने एक मां सहित मासूम बच्चे की जान ले ली. रोजाना की तरह मां किचन में खाना बना रही थी, लेकिन अचानक गैस चूल्हे में आग भड़क गई और मां बेटे आग की लपेटो में झुलस गए. घर के अंदर हुए धमाके की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग अंदर दाखिल हुए और मां बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अब पुलिस फॉरेंसिक जांच कर आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.
मामला रीवा जिले के मनगवां इलाके का है. अमित वर्मा की पत्नी 24 वर्षीय अंजना वर्मा रोज की तरह दोपहर में खाना पका रही थी, उसी दौरान गैस सिलेंडर में आग भड़क गई और घर में मौजूद मां-बेटे जलकर काल के गाल में समा गए. एएसपी अनिल सोनकर ने बताया की मनगवां बस्ती के पास पुराने हॉस्पिटल के पीछे रहने वाली अंजना कच्चे घर में खाना बना रही थी और 1 साल का मासूम भी साथ में था. घर के आग की उठती लपटों को देकर पड़ोस के लोगो ने राहत कार्य शुरू किया.
बैतूल: नशे में धुत हेडमास्टर से ग्रामीण हुए परेशान, VIDEO बनाकर किया VIRAL !
पाइप लीक होने से लगी आग
घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और मलबे से मां-बेटे का शव निकाल लिया गया है. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की मदद से कच्चे घर का छप्पर हटाया गया. दोनों के शव मिट्टी के बीच फंसे थे. घर के अंदर रखा गैस सिलेंडर सुरक्षित है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा यही की पाइप में लीकेज होने से आग भड़की होगी. परिजनों ने बताया की अक्सर चूल्हे पर खाना बनता था. इमरजेंसी के लिए सिलेंडर रखा था इस सिलेंडर को बीते दिन ही भरवाया गया था.
कमरे के दोनों दरवाजे बंद थे
महिला घर के जिस कमरे में खाना बना रही थी, उसके दोनों दरवाजे बंद थे. जिससे मां-बेटे कमरे के अंदर फंस गए. अचानक से उठे धुएं के कारण गेट तक नहीं पहुंच पाई. इसी बीच आग की लपटे तेजी से उठी व कच्चे घर के छप्पर में आग फैल गई. पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है. साथ ही फोरेंसिक टीम से घटना की बारीकी से जांच कराई जा रही है.
रतलाम: दुष्कर्म का आरोपी जयस नेता गिरफ्तार, हंसते हुए बोला केस और चुनाव दोनों जीतूंगा