आपका जिला इंदौर

गेहूं से भरे खेतों में लगी आग, 125 क्विंटल फसल जलकर हुई खाक; किसानों ने बयां किया दर्द

Fire broke out in fields, Khargone, Madhya Pradesh
फोटो: आग से जलते किसानों के खेत

Madhya Pradesh: खरगोन जिले में खेतों में कटी हुई गेहूं की फसल चंद समय में जलकर राख हो गई. आग की वजह से चार किसानों के गेहूं से भरे खेत जलकर खाक हो गए. इस तरह से लगभग 125 क्विंटल गेहूं जलकर नष्ट हो गए. पीड़ित किसानों का आरोप है कि किसी ने जान बूझकर खेतों में आग लगाई. किसानों ने जांच के साथ ही मुआवजे की भी मांग की है.

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर सेगांव विकासखंड के इच्छापुर गांव में गेहूं की काटकर रखी फसल में अचानक किसी ने आग लगा दी. चूंकि गर्मी का मौसम था, इस वजह से देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और चार किसानों की गेहूं की फसलों को जलाकर राख कर दिया. किसान पहले से ही बेमौसम बारिश से हुए नुकसान से परेशान थे, ऊपर से अब आग लगाकर किसी ने पूरी फसल बर्बाद कर दी.

काटकर रखी थीं फसलें
किसान सुंदरलाल, मनोरमा, संदीप और अविनाश के खेत आस-पास में हैं. इन किसानों ने गेहूं की फसल काटकर निकालने के लिए रखी थी. किसी व्यक्ति ने अचानक इस फसल में आग लगा दी. गर्मी के चलते आग तेजी से फैली और भयानक रूप ले लिया. आसपास के ग्रामीणों ने किसानों को सूचना दी. जब तक किसान पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करते तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी.

जानबूझकर लगाई आग
किसानों ने गेहूं की फसल काट कर अलग-अलग ढेरों में रखी थी. पीड़ित किसान सुंदरलाल मंडलोई ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है. उनका कहना है कि ये सोची समझी साजिश के तहत हुआ है. किसान ने कहा कि मेरा जीवन यापन तो ठप हो गया क्योंकि मैं उसी पर आश्रित था. परिवार में दो बच्चे दो माता है और बीवी है उनका भरण पोषण करना है.

मुआवजे और जांच की मांग
इस मामले में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी ने पीड़ित किसानों की तरफ से मुआवजे और जांच की गुहार लगाई है. भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी सदाशिव पाटीदार का कहना है इच्छापुर मेरे गृह गांव इच्छापुर में 4 किसानों की खड़ी फसल में किसी ने आग लगा दी है. करीब 125 क्विंटल गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. पीड़ित किसानों को शासन द्वारा मदद की जाना चाहिए. आर्थिक मदद नहीं मिलती है तो किसान टूट जाएंगे. उनकी पूरी कमाई मेहनत जलकर खाक हो गई है. आग लगाने वाले आरोपी को पकड़कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: फांसी पर लटका मिला तिलकधारी महाराज का शव, 2 महीने पहले हुआ था विवाद; परिजनों को हत्या का संदेह

महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से महान रानी अहिल्याबाई होल्कर ने महेश्वर को क्यों बनाया था राजधानी? जानें कौन है मिर्ची बाबा, जिस पर लगा है रेप का आरोप, जो कैदियाें से पिट गए इस टाइगर रिजर्व से आई खुशखबरी, शावक के साथ नजर आई बाघिन MP के घर-घर से मंगाई जाएगी ईंट, ऐसा दिव्य-भव्य होगा सलकनपुर देवी लोक जिस महाकाल लोक में खर्च हुए 856 करोड़, वहां आंधी ने मचाई तबाही Vindhya Expressway से मिलेगी विंध्य के विकास को रफ्तार, जानें …ताकि कूनो में बची रहे चीतों की जान, लोग अब ‘ऊपर वाले’ की शरण में नए संसद भवन में दिखेगी इंदौर के कलाकार की चित्रकारी, देखें MP से है मशहूर सेलिब्रिटीज का कनेक्शन, जानें कौन किस शहर से है? मादा चीता को तलाशने निकली वन अमले पर चली गोलियां, 4 हुए घायल नए पार्लियामेंट हाउस का है MP से खास कनेक्शन, जानें पूरी कहानी रानी रूपमती और बाज बहादुर की अद्भुत प्रेम कहानी, जानें क्यों रह गई अधूरी? अंतरिक्ष में गूंजेगा ‘जय महाकाल’, बाबा के नाम पर इसराे करेगा ये बड़ा काम इस शादी की सिवनी से US तक चर्चा, पंडित को मिली इतनी दक्षिणा कि.. पिता की बात को बेटे जय ने बनाई ताकत, फिर आई UPSC से ये बड़ी खुशखबरी इस सवाल का जवाब देकर आयशा बनी UPSC की ‘सिकंदर’ कॉमेडी के नए अंदाज में दिखेंगे नवाजुद्दीन, फिल्म पर किया ये खुलासा