आपका जिला इंदौर मुख्य खबरें

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग हुई विकराल, बुझाने में लगे 30 टैंकर और 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

Fire broke out in plastic factory in indore, Indore News, Madhya Pradesh

MP News: इंदौर में एक फैक्ट्री भीषण आग की चपेट में आ गई. आग इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक आग की ऊंची लपटें उठती हुई दिखाई दे रही थीं. भीषण आग की वजह से पूरा इलाका धुएं के गुबार से भर गया. आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि इसे बुझाने के लिए मौके पर 30 टैंकर और फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां लगाई गईं.  ये धीरे-धीरे बाकी के इलाकों में भी फैलती जा रही थी. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग को काबू किया गया.

ये हादसा इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में हुआ. इस हादसे में लाखों का माल जलकर खाक हो गया. महेश्वरी फैक्ट्री के आसपास भी कई फैक्ट्रियां मौजूद हैं, ऐसे में आग फैलती तो और भी ज्यादा बड़े स्तर पर क्षति हो सकती थी. आस-पास पेट्रोल और डीजल से भरे हुए कई वाहन भी खड़े हुए थे.

सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड
बाणगंगा इलाके में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लगी. महेश्वरी प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की टीम पहुंची,  लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल रविवार सुबह तक आग पर काबू पाया. आग बुझाने के लिए जेसीबी की मदद से कई जगह से फैक्ट्री को तोड़ा भी गया. फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है, उसकी जांच की जा रही है.

चारों तरफ लगाई फायर ब्रिगेड
मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड कर्मी ने बताया कि आग बहुत भीषण थी, जिसकी वजह से आसपास की फैक्ट्रियों को भी खतरा था. अन्य फैक्ट्रियों को भी नुकसान पहुंच सकता था, ऐसे में सबसे पहले आसपास की फैक्ट्रियों को सुरक्षित किया गया. क्योंकि आग लगातार विकराल होती जा रही थी. इसलिए चारों तरफ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगाई गईं, ताकि हर तरफ से आग को काबू किया जा सके. आग को काबू करने में 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 30 पानी के टैंकर लगाए गए थे.

ये भी पढ़ें: मुरैना में राजस्व निरीक्षक को चप्पलों से जमकर पीटा, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान

ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर.. क्या मास्टर स्ट्रोक साबित हाेगी ‘सीखो कमाओ स्कीम’, जानें कैसे होगा फायदा इंतजार खत्म… कुछ दिन में खुशियों से भर जाएंगे लाड़ली बहनों के खाते बांधवगढ़ में मिले 2000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष, हैरत में ASI के अधिकारी नर्मदा नदी के इस घाट पर तैरने लगे कई किलाे वजनी पत्थर, कौतूहल में पड़े लोग धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से