Ratkam News: रतलाम में लड़की से छेड़छाड़ करने वालें को रोकने गए युवक की हत्या करने वाले आरोपीयो के मकान पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बुलडोजर चल गया है. पुलिस और प्रसाशन के अधिकारियों की मौजूदगी में हत्या के आरोपियों के अवैध निर्माण वाले मकान तोड़े गए. हत्या के चारो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरप्तार कर चुकी है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को डीजल शेड रोड राजीव नगर क्षेत्र में यह पूरी कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. जेसीबी लेकर नगर निगम का अमला सुबह ही मौके पर पहुच गया था. अधिकारियों के आने के बाद मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई जो दोपहर तक चली.
घटना 11 अप्रैल की रात की
घटना 11 की है जब एक युवती स्कूटी से राजीव नगर से गुजर रही थी तभी आरोपियों राहिल ,साहिल, राजा और सादिक ने छेड़खानी की थी. युवती ने इसकी सूचना अपने मंगेतर मोहसिन को दी. मौके पर मंगेतर मोहसिन पहुंचा तो चारों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, और बेसबॉल के डंडे से सिर पर जोरदार हमला कर दिया. जिससे मोहसिन बुरी तरह से घायल हो गया था.घायल युवक मोहसिन को ईलाज के लिए रतलाम जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया था. जहां बाद में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
घटना के बाद आरोपियों पर एक्शन
हालांकि पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही आरोपियो को गिरप्तार कर लिया था, लेकिन आज पुलिस ने हत्या के आरोपियों के मकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. औद्योगिक थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने आज आरोपियों के अवैध मकानों को जमींदोज कर दिया है. आरोपी और मृतक एक ही वर्ग से आते हैं और इनके बीच पुराना विवाद भी बताया जा रहा है. औधोगिक थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज का रास्ता रोकना आशा कार्यकर्ताओं को पड़ा भारी, 8 पर दर्ज हुई FIR