पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कमलनाथ पर कसा तंज बोले, ‘अभी आप इंतजार करो, शिवराज ही बनेंगे सीएम’

ADVERTISEMENT

chhindwara news mp political news Kamal Nath CM Shivraj Singh Chouhan Gaurishankar Bisen
chhindwara news mp political news Kamal Nath CM Shivraj Singh Chouhan Gaurishankar Bisen
social share
google news

MP POLITICAL NEWS: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन गुरुवार को छिंदवाड़ा में थे और यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बोले ‘कमलनाथ, अभी आप इंतजार करो, क्योंकि इस बार भी शिवराज सिंह चौहान ही सीएम बनेंगे. मैं तो कहूंगा कि अगली 5 से 6 टर्म भी शिवराज सिंह ही सीएम बनेंगे. इसलिए अभी आप ज्यादा परेशान मत हो’. उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन कुछ दिन पहले बालाघाट में आरटीओ के साथ अभद्रता करते दिखाई दिए थे, जिसे लेकर कमलनाथ ने गौरीशंकर बिसेन पर आदिवासी समाज से बने आरटीओ के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप लगाए थे.

पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि ‘कमलनाथ, मुझ पर आदिवासी समाज के आरटीओ के साथ अभद्रता करने के आरोप लगा रहे थे. मुझे लगता है कि उनके सलाहकार ठीक नहीं है. क्योंकि जिस आरटीओ की वे बात कर रहे हैं, वे आदिवासी समाज से नहीं आते हैं.’ बिसेन ने आरोप लगाए कि ‘कमलनाथ ने विकास के नाम पर हमेंशा मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव किया है. छिंदवाड़ा में कुछ सड़कें बनवाकर वे बोलते हैं कि उन्होंने अपनी 15 महीने की कांग्रेस सरकार में विकास कराया था. लेकिन सिर्फ छिंदवाड़ा क्यों. आपके विकास के नजरिए में सिर्फ छिंदवाड़ा क्यों है, मध्यप्रदेश के शेष 52 जिले क्यों नहीं है’ ?

पूर्व मंत्री बिसेन बोले, ‘यदि आपको विकास देखना है तो मेरे साथ बालाघाट चलो और लालबर्रा रोड देखो, तब पता चलेगा कि विकास कैसा होता है. आपने बालाघाट का विकास करने के वादे किए थे, क्या वे वादे आपने पूरे किए? किसानों का कर्जा आपने माफ नहीं किया. इसलिए बोल रहा हूं कि कमलनाथ जी, अभी आप सपने देखो. शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनकर प्रदेश की बागडोर संभालेंगे’.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बिसेन के अनुसार इस बार छिंदवाड़ा भी नहीं बचेगा, पूरी 29 लोकसभा सीट जीतेंगे
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने यह भी दावा किया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर कमल खिलेगा. सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी. कांग्रेस के पास जो छिंदवाड़ा की एक मात्र लोक सभा सीट है, वह भी नहीं बचेगी. छिंदवाड़ा लोक सभा सीट भी बीजेपी के खाते में आएगी. उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा लोक सभा सीट से कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ सांसद हैं.

सिंधिया को बताया खानदानी अमीर, कमलनाथ पर खड़े किए सवाल
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को खानदानी अमीर बताया और उनके बारे में कहा कि ‘वे राजघराने से आते हैं. उन पर खरीद-फरोख्त के जो आरोप कांग्रेस व कमलनाथ लगाते हैं, वह गलत है. वहीं कमलनाथ पर सवाल खड़े करते हुए बिसेन कहते हैं कि वे तो खुद कोलकाता से छिंदवाड़ा आए थे. कब और कैसे आए, ये नहीं पता. इसलिए खुद की तुलना सिंधिया से ना किया करें. सिंधिया को कोई नहीं खरीद सकता है’.

ADVERTISEMENT

उमा भारती के शराब बंदी आंदोलन पर बोले, सभी पक्षों को सुना जाए
गौरीशंकर बिसेन का कहना है कि ‘उमा भारती के शराब बंदी के आंदोलन का वे समर्थन करते हैं लेकिन शराब बंदी एक नीतिगत फैसला है. इसलिए इस मामले में सभी पक्षों से बात करने के बाद ही कोई फैसला सरकार को करना चाहिए. सरकार को राजस्व और जन मानस की भावनाएं दोनों के बीच संतुलना बनाने का काम करना होगा. तभी इस समस्या का समाधान निकल पाएगा’.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT