Harda news: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सासंद राकेश सिंह बुधवार को हरदा दौरे पर आये थे. यहां वे भाजपा की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. मीडिया के सवालों पर राकेश सिंह ने कहा विंध्यप्रदेश भाजपा के विचारों के केंद्र में हैं. भाजपा ने समुचित क्षेत्र का विकास किया है. हाल ही में भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने अलग पार्टी बनाने का ऐलान किया है. जिसको लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है.
राकेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश का कोई भी हिस्सा विकास से अछूता नहीं रहना चाहिए. विंध्यप्रदेश भाजपा के विचारों के केंद्र में हैं, उसका विकास कितना बेहतर हो सकता है, भाजपा ने वो किया है. मप्र के हरदा दौरे पर आये राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जब तक अनुशासन के दायरे में रहकर पार्टी की रीति नीति के साथ चलता है, तब तक भाजपा कार्यकर्ता के रूप में स्वीकार करती है.
इसके अलावा हर क्षेत्र चाहे महाकौशल हो, मालवा हो, बुंदेलखंड हो इन सभी की चिंता बीजेपी ने शिवराज सिंह के नेतृत्व में की है. हरदा दौरे पर आए भाजपा सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन हमेशा तीव्र गति से काम करने का प्रयास करता है. पूर्व के जो अध्यक्ष थे उनसे सीख कर मैंने भी संगठन को आगे बढ़ाया है और वर्तमान के अध्यक्ष वीडी शर्मा बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, पार्टी के हित में काम कर रहे हैं, कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर चल रहे हैं. भाजपा में एक प्रक्रिया है, इसलिए यहां चेहरे बदलते हैं रीति और नीति नहीं बदलती,
दिग्विजय सिंह के दौरे से भाजपा को फायदा
दिग्विजय सिंह के प्रदेश में चल रहे दौरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह संवाद करने के लिए निकले हैं या आधार बनाने के लिए निकले हैं, उसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन उनके जितने प्रवास प्रदेश में होंगे भाजपा को उतना लाभ होगा. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जी समय-समय पर कुछ शगूफे छोड़ते हैं. जिससे वह चर्चा के केंद्र में बने रहें. वास्तविकता यह है कि प्रदेश में केंद्रीय नेतृत्व में मोदी जी की योजनाओं गरीबों की कल्याण योजनाओं और शिवराज सिंह की जनहित की योजनाओं जैसे लाडली बहना योजना से जनता भाजपा के साथ खड़ी है.
प्रदेश की जनता भाजपा के साथ
प्रदेश की जनता भाजपा की सरकार बनाना चाहती है. विंध्य प्रदेश की मांग भाजपा विधायक द्वारा करने पर बोले कि भाजपा कार्यकर्ता जब तक अनुशासन के दायरे में रहकर पार्टी की रीति नीति के साथ चलता है, भाजपा कार्यकर्ता के रूप में स्वीकार करती है. वो अभी भाजपा के कार्यकर्ता हैं और विधायक हैं. उन्होंने इस संबंध में पार्टी नेतृत्व से बात की या नहीं, मुझे जानकारी नहीं है. यदि ऐसा नहीं है तो पार्टी के नेता उनसे बातचीत करेंगे.
चुनाव आते ही तेजी आती
भाजपा संगठनात्मक गतिविधियां पूरे 5 साल चलती हैं, चुनाव के आते-आते थोड़ी तीव्रता आ जाती है. उसी के लिए दायित्ववान कार्यकर्ताओं के साथ निरंतर बैठक किया जाता है. उसी क्रम में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता आना-जाना करके सबसे मुलाकात कर रहे हैं. भाजपा हमेशा से पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है. पुराने कार्यकर्ताओं ने पार्टी को खड़ा करने में योगदान दिया है. इसलिए उनसे संवाद बनाए रखना भाजपा की कार्यशैली का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर तंज, ‘CM बनने 7 उम्मीदवारों ने सिलवा रखे हैं सूट’ लेकिन बनेंगे ये…