MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश में बीजेपी बीते 5 फरवरी से ही विकास यात्रा निकाल रही है. हर जिले में ये विकास यात्रा निकल रही है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर विकास यात्रा में बार बाला के डांस करने का वीडियो वायरल हो गया.बताया जाता है कि यह वीडियो निवाड़ी जिले का है. अब इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को शर्म आना चाहिए कि विकास यात्रा में भीड़ एकत्रित करने बार बालाएं नजाईं जा रही हैं. हालांकि MP Tak इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि निवाड़ी में विकास यात्रा के कार्यक्रम के दौरान मंच पर बार बालाएं डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा ‘बीजेपी की पूरी सरकार को शर्म से डूब मर जाना चाहिए’.
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि ‘यह मध्य प्रदेश का दुर्भाग्य है. मैंने अभी वह वीडियो देखा. मुझे ही ग्लानि हुई. क्योंकि मैं राजनीति में हूं और राजनीति के मंच पर जिसे विकास यात्रा का नाम देकर शिवराज चौहान ढिंढोरा पीट रहे हैं. उसकी हकीकत यह है कि साढे तीन लाख करोड़ के कर्ज मैं इस प्रदेश को डूबा के विकास की बात आप कर रहे हो. अब इस विकास यात्रा में 4 लोग चलने को तैयार नहीं है. दो तीन नेताओं के चेहरे ही चल पा रहे हैं. तो भीड़ बढ़ाने के लिए आप बार बालाओं को मंच पर नचा रहे हो. शिवराज भैया शर्म से डूब कर मर जाना चाहिए, तुम्हारी पूरी सरकार को. इंदौर में एक मात्र बार डांस का क्लब था. कमलनाथ ने जमींदोज करा दिया था उसे. यह मेरे मध्य प्रदेश, मेरे भारत की संस्कृति नहीं है. और ये लोग उलटा इसको बढ़ावा दे रहे हैं’.
MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की तुलना ‘मुगलिया सल्तनत’ से की
चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर
गौरतलब है कि प्रदेश में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इन यात्राओं के जरिए गांव-गांव और वार्डों तक पहुंच कर जमीनी हकीकत का जायजा ले रही है तो वहीं आम जनता की नब्ज भी टटोल रही है. उधर कांग्रेस भी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जरिए जनता के बीच जा रही है. इस बीच दोनों ही पार्टियों के नेता हर दिन एक दूसरे पर जुबानी तीर चला रहे हैं. खुद को पाक साफ और दूसरे में खोट बता रहे हैं.