बंदूक की नोक पर दिन दहाड़े किया युवती का अपहरण, फिर की दरिंदगी; लोगों ने उठाई फांसी की मांग

Crime News: नरसिंहपुर गाडरवारा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक आदतन अपराधी दिनदहाड़े सड़क चलती युवती को उठाकर ले गया. आरोपी ने बंदूक की नोक पर युवती को अपने कब्जे में ले लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने पीड़िता को धमकाते हुए इस घटना के बारे में […]

NewsTak
social share
google news

Crime News: नरसिंहपुर गाडरवारा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक आदतन अपराधी दिनदहाड़े सड़क चलती युवती को उठाकर ले गया. आरोपी ने बंदूक की नोक पर युवती को अपने कब्जे में ले लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने पीड़िता को धमकाते हुए इस घटना के बारे में किसी को भी बताने से मना कर दिया.

गाडरवारा में 18 वर्षीय युवती के साथ दिन दहाड़े दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गुस्साए लोग आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

लोगों ने उठाई फांसी की मांग
इस घटना से गाडरवारा के लोगों में आक्रोश है. बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग कानून व्यवस्था और प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरे. गुस्साए लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर, ज्ञापन सौंपते हुए अपराधी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की. हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपी को फांसी दी जाए, साथ ही उसकी संपत्ति को जप्त कर मकान पर बुलडोजर चलाया जाये.

यह भी पढ़ें...

अकेले देखकर अपहरण किया
गाडरवारा थाना प्रभारी राजपाल बघेल ने बताया कि 8 तारीख को एक युवती गाडावारा शहर के बीच सड़क से गुजर रही थी. अपराधी राजेंद्र उर्फ रानी कुचबंदिया वहां से निकल रहा था. आरोपी ने युवती को अकेला देखकर उसे उठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

आरोपी राजेंद्र उर्फ रानी कुचबंदिया पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं. उसके ऊपर जिला बदर की कार्रवाई लंबित है. अब प्रदर्शनकारियों द्वारा उसे फांसी दिए जाने की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें: स्पा सेंटरों पर पुलिस की छापामार कार्रवाई, अलग-अलग राज्यों की 12 लड़कियां बरामद

    follow on google news