बेटे के साथ भागी लड़की तो पिता को दी तालिबानी सजा, भूखा रखा और बांधकर की मारपीट; प्रताड़ित होकर लगा ली फांसी

लोकेश चौरसिया

ADVERTISEMENT

chhatarpur, Crime, Suicide, Death, Chhatarpur News, Madhya Pradesh
chhatarpur, Crime, Suicide, Death, Chhatarpur News, Madhya Pradesh
social share
google news

Chhatarpur Crime News: छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र में शर्मसार करने वाली वारदात सामने आयी है. जिसमें ग्रामीणों की प्रताड़ना के चलते एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोपियों ने बुजुर्ग को 2 दिन तक जंजीर से बांधकर रखा और जमकर मारपीट की, वजह थी कि उसका बेटा प्रेम संबंध के चलते एक लड़की के साथ भाग गया था. पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ बंधक बनाने एवं हत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

ये मामला चंदला थाना क्षेत्र के बछौन चौकी स्थित पंचमपुर गांव का है. जहां बेटे के प्रेम संबंध की वजह से बुजुर्ग पिता को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया. दरअसल ऊधा अहिरवार का बेटा शंकर अहिरवार राजस्थान में मजदूरी करता है. वहीं पर पीरा गांव के निवासी झंडू अहिरवार के बेटी और दामाद भी मजदूरी करते हैं. झंडू की नातिन से शंकर को प्रेम हो गया. एक महीने पहले शंकर और झंडू की नातिन भाग गए. इसके बाद झंडू आग बबूला हो गया और शंकर के माता-पिता पर अत्याचार करने लगा.

ये भी पढ़ें: चोइथराम अस्पताल के रिटायर्ड डॉक्टर ने सी-21 माॅल के चौथे माले से कूदकर दी जान, चौंकाने वाली है वजह

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

प्रताड़ित होकर की आत्महत्या
बिला गांव निवासी ऊधा अहिरवार नामक व्यक्ति को 2 मार्च को पकड़कर लाया गया. झंडू अहिरवार के मकान के सामने एक पेड़ से हाथ-पैर लौहे की जंजीर से बांधा और जमकर मारपीट की. आरोपियों ने बुजुर्ग को 2 दिनों तक भूखा रखकर इसी तरह प्रताड़ित किया. दो दिनों के बाद छूटने पर ऊधा और उसकी पत्नी घर पहुंचे. जिसके बाद पत्नी किसी काम से घर से निकल गई, जब 15 मिनट बाद घर पहुँची तो पति ऊधा अहिरवार फांसी के फंदे पर लटका मिला. इसके बाद उसकी मौत हो गई.

प्रताड़ना का वीडियो आया सामने
खबर से संबंधित बुजुर्ग दंपत्ति को प्रताड़ित करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप जाएगी. वीडियो में पेड़ से बंधे बुजुर्ग की पत्नी गिड़गिड़ाती, और बुजुर्ग पति को छोड़ने की मन्नतें करती हुई दिखाई देती है मगर आरोपियों को रहम नहीं आता है. पीड़ित के दोनों हाथ-पैर जंजीरों से बंधे हुए थे, ऐसे में पत्नी भूखे पति को किसी तरह खाना खिलाती है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: मुरैना में सरकारी स्कूल शिक्षक को परिसर में घुसकर मारी गोली, ग्वालियर में मौत से लड़ रहा है टीचर

ADVERTISEMENT

पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
पुलिस ने इस पूरे मामले में 6 लोगों के खिलाफ बंधक बनाने एवं हत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मृतक के परिजनों ने झंडू, सरिया, सुरेश, भगीरथ, सुनील, गनेश, राजू और रामनरेश अहिरवार पर आरोप लगाते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग उठाई है. घटना के करीब 8 दिन बाद पीड़िता सावित्री अपने परिवार के साथ न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंची. एसपी सचिन शर्मा से मुलाकात करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कड़ी सजा देने की गुहार लगाई.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT