प्रेमिका ने शादी के लिए बनाया दबाव, तो सनकी प्रेमी ने दी ऐसी खौफनाक सजा, जानिए पूरा मामला
Raisen News: चार दिन पहले पुलिस को एक अज्ञात कंकाल बरामद हुआ था. जिसकी शिनाख्त काजुल अहिरवार निवासी ग्राम कर्रापुर थाना बहेरिया जिला सागर के रूप में पहचान की गई है. प्रमिका के शादी के लिए दबाव बनाने पर एक युवक ने दर्दनाक मौत दे दी. इस हत्याकांड में आरोपी रिश्तेदारों ने भी साथ दिया. […]

Raisen News: चार दिन पहले पुलिस को एक अज्ञात कंकाल बरामद हुआ था. जिसकी शिनाख्त काजुल अहिरवार निवासी ग्राम कर्रापुर थाना बहेरिया जिला सागर के रूप में पहचान की गई है. प्रमिका के शादी के लिए दबाव बनाने पर एक युवक ने दर्दनाक मौत दे दी. इस हत्याकांड में आरोपी रिश्तेदारों ने भी साथ दिया. आरोपी ने रस्सी से उसका गला कस दिया तो वह छटपटाने लगी, यह देख उसने और जोर से रस्सी खींच दी. इसके बाद उसके शव को कार से खींचकर खेत में फेंका. सबूत मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगा दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है.
जानकारी के मुताबिक चार दिन पहले रायसेन जिले के बेगमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को एक अज्ञात युवती कंकाल बरामद हुआ था. पुलिस को आग में से एक मोबाइल मिला था. जो आरोपियों का था. पुलिस ने इस जले हुए मोबाइल का डेटा रिकवर कराया. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका.
शादी के लिए दबाव बना रही थी लड़की
युवती लड़के से बार-बार शादी के लिए कह रही थी. आए दिन इस बात को लेकर झगड़े भी होते रहते थे. जब यह ज्यादा होने लगा तो पुष्पेंद्र ने यह बात अपने मामा नरेंद्र दांगी और चचेरे भाई रंजीत दांगी को बताई. तीनों ने साथ मिलकर लड़की की हत्या का प्लान तैयार किया. प्लान के मुताबिक लड़की से लड़के ने घूमने चलने के लिए बोला. दोनों साथ में निकल गए और मामा और उसका भाई के साथ सागर जिले के बंडा से बेगमगंज करहौला के पास लेकर आए. यहीं उसने मारूती कार में से रस्सी निकाली और लड़की के गले में फंसा दी. लड़की काफी देर चीखती चिल्लती और छटपटाती रही लेकिन आरोपी ने तब तक रस्सी खींचे रखी जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई. इसके बाद लड़के ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. लड़का वहां से तब तक नहीं गया जब कि शव कंकाल में नही बदल गया.
यह भी पढ़ें...
साइबर सेल की मदद से खुलासा
पुलिस ने घटनास्थल पर अच्छे से जांच की तो एक जला हुआ मोबाइल हाथ लग गया. पहले लगा कि यह मोबाइल उसी व्यक्ति का है, जिसका कंकाल है, लेकिन जब मोबाइल को खोला गया तो उसमें से सिम मिली. मोबाइल आधा जल चुका था. ऐसे में उसका चालू हो पाना संभव नहीं था. ऐसे में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से डाटा रिकवर कराया. मोबाइल कर्रापुर निवासी रंजीत दांगी का निकला. पुलिस रंजीत दांगी तक पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
ये भी पढ़ें: दलित लड़की के साथ गैंगरेप, फिर जमकर की मारपीट, परिजनों के साथ अस्पताल में भर्ती