किसानों के लिए खुशखबरी: चना, सरसों और मसूर की फसल के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, जानें नई तारीख

लोमेश कुमार गौर

ADVERTISEMENT

Good news for farmers Date of registration of gram mustard and lentils extended March 10
Good news for farmers Date of registration of gram mustard and lentils extended March 10
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश में चना, सरसों और मसूर की फसलों का खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 25 फरवरी थी, जिसे अब सरकार ने बढ़ाकर 10 मार्च तक कर दिया है. तारीख बढ़ाने के बाद किसान 10 मार्च तक अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे. हरदा में मीडिया से चर्चा करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में किसानों के लिए शिवराज सरकार संवेदनशील है. उन्होंने किसानों से कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार उनका एक-एक दाना खरीदेगी.

कमल पटेल ने कहा- केंद्र सरकार को भी हमने 25% फसल खरीदी का प्रस्ताव भेज दिया है. जिसकी शीघ्र अनुमति प्रदेश को प्राप्त हो जाएगी. पटेल ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने सरसों, राई, रायडा को सरसों प्रजाति में ही माना है, इसलिए जिन्होंने अपनी फसल का नाम राई रायडा लिखवाया है. उसे पंजीयन में अपडेट करवाकर सरसों प्रजाति लिखा ली जाये.

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि पंजीयन के पोर्टल में आई दिक्कतों को ठीक कर लिया गया है, जहां किसानों की फसलों के सामने जैसे चना की जगह सरसों सरसों की जगह गेहूं पोर्टल बता रहा था तो इसके लिए जिला कलेक्टरों को निर्देश दे दिए गए हैं. वे इस समस्या को दूर करेंगे और किसान आवेदन देकर इसे ठीक करा सकेंगे. पटेल ने कहा कि इस बार मौसम बहुत अच्छा रहा है और फसल भी बंपर हुई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

एमएसपी पर गेहूं खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 28 फरवरी
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन रबी फसलों की कटाई का समय हो गया है, ऐसे में राज्य सरकारों ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी के लिए तैयारी शुरू कर दी है. किसान चना, मसूर एवं सरसों समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए अब 10 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. वहीं, गेहूं बेचने के लिए 28 फरवरी तक पंजीयन करा सकते हैं. केंद्र सरकार ने इस वर्ष के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,125 रुपए प्रति क्विंटल रखा है, जिस पर केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा विभिन्न खरीदी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी की जाएगी. जिसके लिए किसानों को ऑनलाइन अथवा ऑफ़लाइन पंजीयन अनिवार्य रूप से करना होगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT