Naringhpur news: नरसिंहपुर जिले की व्यवसायिक नगरी करेली शहर को आज एक बड़ी सौगात उस समय मिली. जब राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी एवं नर्मदा पुरम सांसद राव उदय प्रताप सिंह के संयुक्त प्रयास से जबलपुर इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस का स्टॉपेज करेली में शुरू हो गया. वर्षों से चली आ रही इस मांग को पूरा करने में बीजेपी अपनी बड़ी कामयाबी बता रही है. नरसिंहपुर जिले के इंदौर पढ़ने वाले छात्रों एवं व्यापारियों के लिए एक सीधी ट्रेन का स्टॉपेज हो गया जो जबलपुर इंदौर से सीधे कनेक्ट है.
दोनों सांसद देर रात 12:40 बजे इसी ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन से करेली स्टेशन पर उतरे और बाद में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया. इस दौरान स्टेशन पर करेली के नागरिकों द्वारा दोनों सांसदों का नागरिक अभिनंदन भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि हमारे इंदौर पढ़ने वाले बच्चे एवं व्यापारियों के हब इंदौर के लिए बहुप्रतीक्षित ट्रेन आज हमें मिल गई .
सांसद की मेहनत रंग लाई
संसदीय क्षेत्र नर्मदापुरम नरसिंहपुर के सांसद उदय प्रताप सिंह के प्रयास रंग लाए हैं. और क्षेत्र की जनता की लंबे अरसे से की जा रही मांग को रेलवे मंत्रालय ने स्वीकृति की मुहर लगते हुए नरसिंहपुर जिले की व्यावसायिक मुख्यालय करेली में ओवर नाईट एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज को हरी झंडी दी थी. इसके बाद आज रात में ट्रेन का पहला स्टापेज करेली में हुआ. मुख्यालाय पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. सांसद ने कहा इंफ्रास्ट्रक्चर का काम तेजी से मजबूत हुआ है. जिसमें रेलवे महत्वपूर्ण है नरसिंहपुर से महज 16 किलोमीटर के बाद किसी फास्ट ट्रेन का स्टॉपेज मिलना बेहद कठिन चुनौती थी, पर हम लोगों की कठिनाइयों के बारे में रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को समझाने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि जल्दी ही हम सेट्रल ट्रेन को भी शुरू करवाने जा रहे हैं. उन्होंने दिल्ली ट्रेन के लिए सुहागपुर स्टॉपेज होने पर भी रेल मंत्री का आभार जताया.
2 साल से बंद ट्रेन हुई शुरु
शाजापुर में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नं. 19165/66 अहमदाबाद -दरभंगा-अहमदाबाद (साबरमती एक्सप्रेस) के ठहराव का शुभारंभ कार्यक्रम का आयेाजन किया गया. देवास शाजापुर के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने सहभागिता कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी. ट्रेन के दोबारा शुरू होने पर क्षेत्र के लोगों ने अब राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें: इंदौर-मुंबई हाईवे पर बड़ा हादसा, चलते वाहनों से जा टकराया अनियंत्रित ट्राला; टक्कर से लगी आग, 2 लोगों की मौत