Good News: इंदौर से हज की फ्लाइट दोबारा शुरू, जानें किस वजह से आ रही थी परेशानी?

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

Good News Haj flight resumes Indore flights closed 3 years due to Corona Indore News
Good News Haj flight resumes Indore flights closed 3 years due to Corona Indore News
social share
google news

Haj Yatra: उज्जैन संभाग के हज यात्री अब पहले की तरह इंदौर सदर बाजार हज हाउस से अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हज के लिए उड़ान भर सकेंगे. शहर काजी इशरत अली ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा अचानक इंदौर से हज एंबरकशन पॉइंट बंद करने की वजह से इंदौर-उज्जैन संभाग के हज यात्रियों को हज यात्रा पर जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसको देखते हुए शहर काजी इंदौर डॉक्टर मोहम्मद इशरत अली ने तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से इस संबंध में चर्चा कर एक ज्ञापन दिया था कि इंदौर से हज की फ्लाइट फिर शुरू की जाए.

तीन साल से कोरोना महामारी की वजह से सीमित संख्या में हज यात्री हज पर गए. पर इस साल से समस्त प्रतिबंध हटा दिए गए हैं और देशभर से तकरीबन डेढ़ लाख हज यात्रा पर जाएंगे. इस साल उम्र का बंधन भी हटा दिया गया है. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2023 की गाइडलाइन जारी करते हुए इस साल से इंदौर को भी हज एंबरकेशन पॉइंट बनाया है. इंदौर-उज्जैन संभाग के हज यात्री इंदौरके सदर बाजार हज हाऊस से इंदौर देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिर हज पर जाएंगे.

Haj Yatra, Indore News
शहर काजी ने हज यात्रा के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी.

इंदौर: खजराना गणेश मंदिर में खुली दुनिया की सबसे महंगी दुकान! जानें इस दुकान में मिलेगा क्या?

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

शहर काजी की हज यात्रियों से अपील
अब इंदौर और उज्जैन संभाग के हज यात्रियों को मुंबई जाकर फ्लाइट नहीं लेनी पड़ेगी, वहीं जो साथ में जाने वाले परिजन और रिश्तेदार मुम्बई तक छोड़ने जाते थे. उस खर्च में भी कमी आएगी. शहर काजी मोहम्मद इशरत अली ने इंदौर और उज्जैन संभाग के लोगों से अपील की है कि वह इंदौर को अपना एंबरकशन सेंटर चुने ताकि इंदौर में यात्रियों की संख्या में कमी न आए और इंदौर से जाने वाली हज की फ्लाइट लगातार जारी रहे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT