गुना: BJP नेता महेश रघुवंशी पर दर्ज हुई FIR, जानें किस विवाद में नामजद हुए ‘नेताजी’

ADVERTISEMENT

guna crime news guna news BJP leader Mahesh Raghuvanshi FIR on BJP leader
guna crime news guna news BJP leader Mahesh Raghuvanshi FIR on BJP leader
social share
google news

guna crime news: मध्यप्रदेश के गुना में वरिष्ठ भाजपा नेता महेश रघुवंशी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश रघुवंशी पर आरोप था कि उन्होंने जमीनी विवाद में एक युवक के साथ मारपीट करते हुए धमकाया था. भाजपा नेता महेश रघुवंशी का मारपीट करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद अब इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. ये घटना 23 फरवरी की है. घटना के 19 दिन बीतने के बाद बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बीजेपी नेता महेश रघुवंशी के रसूख का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके खिलाफ तीन हफ्ते गुजरने के बाद एफआईआर दर्ज की गई.

पीड़ित युवक प्रांशुल जैन ने बताया कि 1500 स्क्वायर फुट का भूखंड रघुवंशी कॉलोनी में स्थित है. जब वो अपने परिजनों के साथ भूखंड पर बोर्ड लगाने के लिए पहुंचा तो बीजेपी नेता महेश रघुवंशी ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. भूखंड से 30 हजार रुपये का सामान भी चोरी कर लिया गया है. लेकिन कैंट पुलिस ने केवल मारपीट की एफआईआर लिखी.

बीजेपी नेता महेश रघुवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह एक युवक को प्लॉट पर धमकाते और मारपीट करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी नेता का जमकर विरोध हुआ लेकिन पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई बीजेपी नेता के खिलाफ नहीं की थी. लेकिन अब 19 दिन बाद पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा, क्योंकि पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और बीजेपी के सीनियर लीडरों से कर दी थी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बीजेपी ने निजी मामला बताकर झाड़ा पल्ला
इस पूरे मामले में बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इसे महेश रघुवंशी का निजी मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया है. बीजेपी का कहना है कि उनकी पार्टी का महेश रघुवंशी के प्लॉट विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. उनका यह विवाद निजी तौर पर है और बीजेपी नेता की हैसियत से इस मामले को न देखा जाए. कानून के हिसाब से जो नियमानुसार होगा, पुलिस उसमें कार्रवाई करेगी.

चोइथराम अस्पताल के रिटायर्ड डॉक्टर ने सी-21 माॅल के चौथे माले से कूदकर दी जान, चौंकाने वाली है वजह

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT