आपका जिला मुख्य खबरें

गुना:12 दिन में 26 से 28 साल के 3 युवाओं की हार्ट अटैक से मौत, ठंड ले रही जान ?

guna news mp news heart attack news hard to live with cold

GUNA NEWS:  मप्र के गुना शहर में बीते 12 दिन में हार्ट अटैक से शहर के 3 युवाओं की मौत हो गई. इन 3 युवाओं की उम्र महज 26 से 28 साल थी. 12 दिन में 26 साल के ऋषि ओझा, 27 साल के मधुर तिवारी और 28 साल के राजकुमार कोरी की हार्ट फेल हो जाने की वजह से मौत हुई. डॉक्टर इसे AFTER COVID और मध्यप्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड को इसका कारण मानकर चल रहे हैं.

नजुल कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय ऋषि ओझा की रविवार की रात को हार्ट फैल हो जाने से मृत्यु हो गई. उसके मित्रों ने बताया कि अचानक ऋषि को सीने में दर्द हुआ उसकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने पर उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टर ने बताया कि उसका हार्ट फैल हो गया. वहीं इससे पहले हनुमान कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय मधुर तिवारी की मृत्यु भी 4 जनवरी की सुबह पीएचई ऑफिस से चाय पीने जाते समय रास्ते में अचानक कार्डिएक अरेस्ट से हुई थी. जबकि 7 जनवरी को श्रीराम कॉलोनी निवासी 28 साल के राजकुमार कोरी की भी रात को कार्डिएक अरेस्ट से मृत्यु हो गई थी.

डॉक्टर बोले, AFTER COVID और ठंड दिखा रही है असर

ग्वालियर-चंबल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल समूह जीआर मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजिकल डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ.पुनीत रस्तोगी बताते हैं कि कम उम्र के युवाओं में हार्ट अटैक के तीन ही कारण हम लोगों के सामने आए हैं. पहला, जिनको पहले कोरोना हुआ है उनके शरीर की धमनियों में सूजन रहती है. इससे कभी भी, कही भी क्लाेटिंग हो सकती है, जिससे हार्ट अटैक आ जाता है. दूसरा कारण है, मध्यप्रदेश में इन दिनों ठंड भी काफी अधिक पड़ रही है. पहले से सूजी धमनियों पर इसका असर होता है और ये क्लोटिंग पैदा करने की वजह बन जाता है. तीसरा कारण काफी कॉमन हो चुका है और वह है शरीर को आराम दिए बिना लगातार शारीरिक या कठोर व्यायाम करना. इसके कारण तो कई वीवीआईपी हस्तियों की मौत हो चुकी है.

ऐसे में कैसे करें खुद का बचाव 

गुना के जाने-माने डॉ. जितेंद्र रघुवंशी बताते हैं कि कोरोना के बाद कार्डियक अरेस्ट के मामले बढ़े हैं. ऐसे में कठोर व्यायाम से बचें. शरीर को थोड़ा आराम दें, जिससे बॉडी को रिवकरी में मदद मिल सके. डॉ. पुनीत रस्तोगी बताते हैं कि जब तक आपके शहर में तापमान 18 डिग्री से ऊपर ना हो जाए, किसी भी उम्र का व्यक्ति मॉर्निंग वॉक पर ना जाए. धूप निकलने पर मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं. थोड़ा सा भी चेस्ट पेन या सीने में दर्द हो तो उसे गैस की शिकायत समझकर इग्नोर ना करें. तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचें.

गुना में पारा लगातार 14 डिग्री से नीचे बना हुआ है

गुना में पिछले 12 दिनाें से भीषण ठंड पड़ रही है. पारा लगातार 14 डिग्री से नीचे बना हुआ है. यहां पर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से लेकर 14 डिग्री सेल्सियस तक रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन ने भी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किए हैं.

हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना चैत्र नवरात्र पर मैहर वाली शारदा भवानी माता के दरबार में 9 दिन सजेगा मेला लाडली बहना योजना: अब बहनों को नहीं लगना होगा लाइन में, जानें कैसे? मध्य प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर मचा है रार, जानें क्या है ओपीएस इंदौर में हुआ दो ‘कैलाशों’ का मिलन, लंच पर हुई लंबी चर्चा, देखें इंदौर की सड़कों पर युवक ने कार से किया स्टंट, पुलिस ने ऐसे पहुंचाया जेल… पिता की मौत के बाद बाबा महाकाल की शरण में उमेश यादव, मांगा आशीर्वाद… रवीना टंडन की बेटी की फिल्म की शूटिंग में ऐसे पड़ गया विघ्न, जानें पेपर लीक कांड में पलट गए शिक्षा मंत्री, घटना के होने से ही किया इनकार एक गांव ऐसा, जहां 400 साल से पैदा नहीं हुए बच्चे, वजह हैरान करने वाली मौसम की मार ने निकाले किसानों के आंसू, प्रदेश भर में हालात खराब धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा- जिसे खुजली है आए, हम गोली दे देंगे..? लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानें पूरी डिटेल फसल तैयार, कटने को थी, पर किसानों के ‘सिर मुड़ाते ओले पड़ गए’ मां निर्मला देवी के 100वां जन्मोत्सव की धूम, 21 देशों के कलाकार जुटे, देखें MP में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बैठा किसानों का दिल, देखें तस्वीरें ‘बोट’ एंबुलेंस की शुरुआत, नर्मदा किनारे बसे लोगों को देगी जीवनदान रवीना टंडन ने भोजपुर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की, देखें तस्वीरें साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल हैं अमजद, खुद से पहले गाय को कराते हैं भोजन