Guna news: प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने गुना में मीडिया से चर्चा में कहा कि उनके जीवन का अब सिर्फ एक ही उद्देश्य है और वह है मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना और केंद्र में कांग्रेस या विपक्षीय एकता की सरकार को लाना. इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर कटाक्ष किए. इससे पहले उन्होंने देर से आने के लिए मीडिया से माफी मांगी और बोले कि उन्हें पांच चीजों से नफरत हैं. फूलमाला ,बैंड बाजा, पटाखे, बैनर और नारेबाज़ी, लेकिन गृह जिले में आगमन पर पांचों चीजें हुई इसलिए उन्हें पत्रकारवार्ता में पहुंचने में देर हो गई. इसीलिए वे कार्यकर्ताओं को डांट कर आये हैं.
पत्रकारों से चर्चा में दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि उनके जीवन का एक ही उद्देश्य मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार और केंद्र में कांग्रेस या विपक्षीय दलों की सरकार बनाना. इसलिये वे ग्वालियर चंबल सम्भाग के दौरे पर हैं.
चेले चपाटों ने पैसे लेकर गिरा दी सरकार
दिग्विजय सिंह अपने गृह जिले में थे. इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य पर कटाक्ष करते हुए कह दिया कि महाराज सिंधिया के चेले चपाटों ने पैसे लेकर कमलनाथ सरकार गिरा दी थी. वे पहले भी ग्वालियर चंबल संभाग का दौरा कर चुके हैं. उनके दौरे से विपक्ष में खलबली है जो एक अच्छा लक्षण है.

रुद्राभिषेक से कोई दिक्कत है क्या
जम्मू कश्मीर की पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती द्वारा रुद्राभिषेक किये जाने पर दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि BJP को महबूबा से क्या दिक्कत है, वे रुद्राभिषेक करें तो दिक्कत न करें तो दिक्कत..BJP कश्मीरियों से नफरत करती है. दिग्विजय ने कहा कि देश की जनता को तय करना है कि अंबेडकर का संविधान चाहिए या संघ भाजपा का संविधान फैसला केवल जनता के हाथ में ही है.
भाजपा गौ प्रेमी नहीं बल्कि भूमि प्रेमी
दिग्विजय सिंह ने गुना में गौशाला की भूमि को सरस्वती शिशु मंदिर के लिए आवंटित करने पर आरोप लगाते हुए कहा कि RSS और भाजपा गौ प्रेमी नहीं बल्कि भूमि प्रेमी..गौशाला के नाम पर करोड़ों की जमीन हथिया ली है. कांग्रेस सरकार ने गौशाला के लिए उक्त जमीन लीज पर दी थी, लेकिन भाजपा ने 100 करोड़ की जमीन महज 48 लाख रुपये में स्कूल के नाम रजिस्ट्री करा दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे इसके खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: इंदौर को जल्द मिलेगा इंटरनेशनल गिफ्ट! ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताई बड़ी प्लानिंग