क्राइम मुख्य खबरें

ग्वालियर: व्यापार मेले में लगी भीषण आग, 6 से अधिक दुकानें जलीं, मची अफरातफरी!

Gwalior News mp news Gwalior Trade Fair
तस्वीर: सर्वेश पुरोहित

GWALIOR NEWS: ग्वालियर व्यापार मेले में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. आगजनी की वजह से व्यापार मेले में लगी 6 दुकानें पूरी तरह से जल गईं और उनमें रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.आगजनी की दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने पहुंच गई लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने के लिए दमकल विभाग को कुल 8 गाड़ी पानी डालना पड़ा. इस दुर्घटना में अभी तक कोई जनहानि की खबर नहीं है.

दुकानदारों ने पुलिस और दमकल विभाग को बताया कि व्यापार मेले की छत्री नंबर 4 और 5 के बीच में लगी 6 दुकानें इस आगजनी की चपेट में आई हैं. फायर विभाग के उपायुक्त अतिबल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छत्री नंबर 4 और 5 पर स्थित दुकानों के पीछे एक रेस्टॉरेंट है. जिसमें कुछ कर्मचारी खाना बना रहे थे. तभी यहां पर सिलेंडर में रिसाव हो गया और उसकी वजह से यहां पर आग लगी. शुरूआत में लोगों ने समझा कि रेस्टॉरेंट में खाना बन रहा है और उसके कारण ही धुआं निकल रहा है तो इस वजह से लोगों ने शुरू में ध्यान नहीं दिया लेकिन कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास मौजूद 6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई.

ऊनी कपड़ों की दुकानों की वजह से बढ़ गई आग
रेस्टॉरेंट में सिलेंडर लीकेज होने के कारण लगी आग पास में स्थित ऊनी कपड़ों की दुकानों तक पहुंच गई. चूंकि इन सभी में ऊनी कपड़े, लकड़ी से बने सामानों की दुकानें थी तो आग तेजी से फैल गई. फायर विभाग के उपायुक्त के अनुसार सूचना मिलने के तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गई, क्योंकि दो गाड़ियां हमेंशा ही व्यापार मेले में तैनात रहती हैं, इसलिए मेले में अधिक दुकानें इस आगजनी की चपेट में नहीं आई, सिर्फ 6 दुकानों को नुकसान हुआ है. लेकिन दुकानदारों का कहना है कि कुछ अन्य दुकानों का सामान भी जला है.

अब दुकानदारों का गुस्सा फूटा, मेला कराया बंद
आगजनी की घटना के बाद दुकानदारों को गुस्सा मेला प्राधिकारण पर फूटा. मौके पर पहुंचे मेला प्राधिकारण के अधिकारियों पर दुकानदारों ने आरोप लगाए कि मेले में दुकानों के आबंटन व्यवस्थित तरीके से नहीं हुआ, जिसके कारण कपड़ों, लकड़ियों और खिलौनो की दुकान के पास ही रेस्टॉरेंट की दुकानों का आबंटन कर दिया गया. जबकि इनको दूर दुकानें देनी चाहिए थीं. वहीं दमकल विभाग पर भी देरी से गाड़ी भिजवाने के आरोप लगाए तो दुकानदारों ने मेला प्राधिकरण और पुलिस पर आरोप लगाए कि पूरे मेले में जगह-जगह रेहड़ी और ठेले वालों को अवैध रूप से मेले में एंट्री दी जाती है, जिसके कारण आग बुझाने आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को जल रही दुकानों तक पहुंचने में विलंब हुआ. फिलहाल दुकानदारों ने पूरा मेला बंद कर दिया है. घटना स्थल पर पुलिस तैनात की गई है.

पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना चैत्र नवरात्र पर मैहर वाली शारदा भवानी माता के दरबार में 9 दिन सजेगा मेला लाडली बहना योजना: अब बहनों को नहीं लगना होगा लाइन में, जानें कैसे?