आपका जिला ग्वालियर मुख्य खबरें

ग्वालियर नगर निगम ने दूल्हे से वसूला जुर्माना, अगर आपकी भी है शादी तो जान लें वजह

Gwalior Municipal Corporation fined the groom, if you are married then know the reason

Gwalior News: ग्वालियर नगर निगम ने शहर में एक दूल्हे पर जुर्माना लगाया है, यह जुर्माना ग्वालियर नगर निगम ने किया है. जिसके पीछे वजह बताई जा रही है, कि शादी का बचा हुआ खाना सड़क पर फेंक दिया था. जिसका खामियाजा दूल्हे को जुर्माने के तौर पर उठाना पड़ा है. अब इस पर लोग कह रहे है कि नगर निगम ने दूल्हें पर जुर्माना क्यों लगाया जबकि वो शादी की रस्मों में व्यस्त था.

ग्वालियर नगर निगम ने दूल्हे पर जुर्माना लगाने की वजह बताते हुए कहा कि शादी में बचा हुआ खाना सड़क पर फेंक दिया था, जिसको लेकर नगर निगम की टीम ने दूल्हे पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया और उसे वसूल भी कर लिया है, क्योंकि सड़क पर खाना फेकने से न केवल आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, बल्कि इससे सड़क पर गंदगी भी फेल गई थी.

इस चालानी कार्रवाई के दौरान निगम अमले और दूल्हे समेत परिवारों वालों के बीच काफी बहस भी होती रही.

निगम अमले के निरीक्षण के दौरान सड़क पर मिला खाना
दरअसल कंपू क्षेत्र के गणेश मंदिर में बीती रात दिलीप शाक्य नाम के दूल्हे की शादी समारोह का आयोजन हुआ था. इस आयोजन के बाद शादी में बचा हुआ खाना खुले में सड़क पर फेंक दिया गया, इस दौरान नगर निगम के स्वास्थ्य अमले की टीम निरीक्षण पर निकली हुई थी तभी उनकी नजर गणेश मंदिर के बाहर फैले हुए खाने पर पड़ी, जब नगर निगम की टीम ने उनसे पूछताछ की तो दूल्हा दिलीप शाक्य भी बाहर आ गया.

काफी देर तक दूल्हा और उनके परिवार के लोग नगर निगम की टीम के साथ बहस करते हुए नजर आए, लेकिन खुले में खाना फेंकने के चलते नगर निगम की टीम ने दूल्हे पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए उसे वसूल किया.

मंदिर परिसर के प्रबंधक को चेतावनी
वहीं गणेश मंदिर परिसर के प्रबंधक को भी चेतावनी दी गई, कि भविष्य में इस तरह गंदगी फैलाने पर सख्त जुर्माना वसूल किया जाएगा. गौरतलब है कि ग्वालियर शहर में इन दिनों स्वच्छता को लेकर सख्ती देखी जा रही है. यही वजह है कि ऐसे शादी समारोह के दौरान गंदगी फैलाने वालों पर नगर निगम सख्त एक्शन ले रहा है.

ये भी पढ़ें: पत्नी की मोहब्बत को जिंदा रखने के लिए टीचर पति ने किया ऐसा काम, हर कोई दे रहा दुआएं

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..