ग्वालियर: जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक पर चल रहा था प्री-वेडिंग फोटो शूट, पुलिस ने बंद कराया

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

Gwalior News Pre-wedding photo shoot railway track putting life at risk police stopped it
Gwalior News Pre-wedding photo shoot railway track putting life at risk police stopped it
social share
google news

Gwalior News: शादी का सीजन चल रहा है और शादियों के पहले प्री वेडिंग शूट का चलन आजकल ट्रेंड में है. लड़का और लड़की शादी को यादगार बनाने के लिए प्री वेडिंग फाेटो शूटिंग करवाते हैं, लेकिन कई बार वह ऐसी जगहों को चुनते हैं, जो खतरनाक होती हैं. लेकिन प्री वेडिंग का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है कि लड़का और लड़की अपनी जान जोखिम में डालकर प्री वेडिंग शूट कर रहे हैं. ग्वालियर में ऐसी ही एक घटना हुई, जहां पर लड़का लड़की फोटो ग्राफर को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और फोटो शूट कराने लगे.

यह घटना ट्रैफिक डीएसपी ने देखी तो वह मौके पर पहुंच गए और लड़का लड़की दोनों को जमकर फटकार लगाई. पुलिस को देख लड़का और लड़की माफी मांगने लगे. होने वाले दूल्हा-दुल्हन अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रेक पर प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे. इसी दौरान ट्रैफिक डीएसपी ने उन्हें देख लिया. इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी नरेश कुमार एनोटिआ अपनी गाड़ी को रोककर उनके पास पहुंचे और जमकर फटकार लगाई.

डीएसपी ने देखा रेलवे पटरी पर लेटकर चल रही है शूटिंग
यहां बता दे दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर एक युवक युवती (होने वाले दूल्हा-दुल्हन) और उनके साथ प्री वेडिंग शूट करने वाले कैमरामैन अपनी जान जोखिम में डालकर फोटो और वीडियो सूट कर रहे थे. रेल की पटरी पर लेटकर जब यह शूट चल रहा था. इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी डीएसपी नरेश कुमार अन्नोठिया वहां से गुजर रहे थे. जब उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के साथ कई लड़के दिखाई दे रहे हैं तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और उनके पास पहुंच गए.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: दतिया: भगवान शंकर संग शादी रचाने का अनोखा मामला! एमबीए पास युवती की हर जगह चर्चा

उन्होंने करीब से देखा तो पता चला कि एक युवक और युवती अपनी होने वाली शादी के लिए प्री वेडिंग शूट करा रहे हैं. इसके बाद ट्रेफिक डीएसपी ने उन्हें जमकर फटकारा और लताड़ लगाकर वहां से उन्हें भगाया. उन्होंने कहा कि यहां हर 5 मिनट पर सुपर फास्ट ट्रेन निकलती है ऐसे में थोड़ी सी गलती आपकी जान ले सकती है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT