हैहयवंशी कर रहे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान का विरोध, ज्ञापन देकर की कड़ी कार्रवाई की मांग
Chhindwara News: सोशल मीडिया पर आए दिन अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विरोध धमने का नाम नही ले रहा है. हैहयवंशी समाज के आराध्य देव श्री सहस्रबाहू महाराज पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद हैहयवंशी समाज में जमकर आक्रोश है. छिंदवाड़ा में आज […]

Chhindwara News: सोशल मीडिया पर आए दिन अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विरोध धमने का नाम नही ले रहा है. हैहयवंशी समाज के आराध्य देव श्री सहस्रबाहू महाराज पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद हैहयवंशी समाज में जमकर आक्रोश है. छिंदवाड़ा में आज कलचुरी कलार समाज के लोग नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचे जहां उन्होंने सीएसपी को एक ज्ञापन सौंपा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
कलचुरी कलार समाज के लोग नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचे, जहां उन्होंने सीएसपी को एक ज्ञापन सौपा है. कलचुरी समाज के सदस्यों ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम वाले उन्होंने कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहू के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है. जिससे कलचुरी कलार समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. जिसके विरोध में आज समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, और ज्ञापन के माध्यम से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
कलार समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी
कलचुरी कलार समाज की श्रीमति आशा राय का कहना है की धीरेंद्र शास्त्री ने हमारे आराध्य गुरु सहस्त्रबाहू भगवान के बारे में गलत टिपण्णी की है. जो हमें बोलने में भी अशोभनीय लग रहा है. हम उनके विरोध में सीएसपी को ज्ञापन देने आये है, हम सभी कलार सामाज यही चाहते है, कि हम लोगो को न्याय मिले धीरेंद्र शास्त्री जी माफी मांगें, अगर माफी नही मांगते है तो कलार सामज पूरे देश मे विरोध करेंगे और उनको काले झंडे दिखाएंगे, जहां भी उनका प्रोग्राम होगा काले झंडे दिखाएंगे धरना देंगे बहिष्कार करेंगे आपराधिक प्रकरण भी दर्ज कराएंगे.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: रतलाम में बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- ‘आने वाले चुनाव में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ढूंढना पढेगी’
धीरेंद्र शास्त्री का वो बयान जिससे कारण विरोध हो रहा है
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यहां पर बहुत से बुद्धि और तर्क के लोग ब्राह्मण और क्षत्रियों में आपस में टकराने के लिए उपाय करते रहते हैं. कहा जाता है कि 21 बार क्षत्रियों से भूमि विहिन कर दी गई थी.बात मजाक और हंसी की यह है कि अगर एक बार क्षत्रियों को मार दिया गया तो 20 बार क्षत्रिय कहां से आए. 21वीं बार की जरूरत क्यों पड़ी.उन्होंने कहा कि ये क्षत्रिय अचानक से प्रकट कहां से हो जाते थे.
धीरेंद्र शास्त्री ने दी सफाई
इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ट्वीट किया कि विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है. धीरेंद्र शा्स्त्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नहीं था और न ही कभी होगा, क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है. आखिर में लिखा कि हम सब हिन्दू एक हैं, एक रहेंगे.हमारी एकता ही हमारी शक्ति है.
ये भी पढ़ें: जातिगत टिप्पणी पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सफाई, बोले- जो भी कहा हिन्दू शास्त्रों के आधार पर कहा