Narsinghpur News: नरसिंहपुर जिले में थाना इलाके के रिछावर रेत घाट के पास अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शव की पहचान संतोष पिता हरी सिंह यादव 48 वर्ष के रूप में की हुई है, जो रिछावर के नागन टोला का रहने वाला था. जो ग्राम रिछावर की प्राथमिक शाला में शिक्षक थे एवं साथ ही स्वयं की तथा बटिया पर खेती करते थे. मौके पर फॉरेंसिंक की टीम के साथ पलोहाबड़ा पुलिस पहुंची ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक प्राथमिक शाला में शिक्षक था इसके अलावा स्वयं की तथा बटिया पर खेती किया करता था. रात के समय वह गन्ने की फसल में पानी की व्यवस्था देखने निकले थे. तभी अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हत्या कर नर्मदा तट के पास जलाने का प्रयास किया.
घटना की ऐसे लगी जानकारी
रात को एक नाव चालक का बेटा अपने पिता को खाना देने खेत जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल की हैडलाइट के रोशनी में शिक्षक का शव अधजली अवस्था में दिखाई दिया. उस बालक की सूचना पर परिजन एवं पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर एडिशनल एसपी सुनील शिवहरे, एसडीओपी सचि पाठक, पलोहा थाना प्रभारी अभयराज ठाकुर समेत एफएसएल की टीम ने भी दौरा किया.
घटना स्थल से चप्पलें बरामद
मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल से पुलिस को एक जोड़ी चप्पल भी मिली है. जो संभवत: हत्यारे की हो सकती है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है. मृतक का गाडरवारा अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. जहां बड़ी संख्या में लोग अस्पताल परिसर में मौजूद रहे एवं अनेक जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. सभी ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ कर मामले का खुलासा करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: पत्नी की मोहब्बत को जिंदा रखने के लिए टीचर पति ने किया ऐसा काम, हर कोई दे रहा दुआएं