क्राइम मुख्य खबरें

हरदा: पुलिस के ‘घर’ पर चोरों का ‘धावा’, डीएसपी सहित 13 पुलिस कर्मचारियों के घर लाखों की चोरी!

harda news harda crime news mp news mp crime news
तस्वीर: लोमेश गौर, एमपी तक

HARDA CRIME NEWS: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है. यहां पर पुलिस लाइन में बने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के घरों पर ही चोरों ने धावा बोल दिया. बीती रात चोरों ने हरदा की पुलिस लाइन में मौजूद 13 सरकारी आवासों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली. चोरों ने यहां पर डीएसपी सहित 13 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के आवास में घुसकर चोरी की. अब पुलिस का पूरे शहर में मखौल उड़ रहा है कि जो पुलिस खुद ही सुरक्षित नहीं है और अपने ही घरों को सुरक्षित नहीं रख पा रही है, वह पुलिस हरदा शहर को कैसे सुरक्षित रख पाएगी?

हरदा पुलिस लाइन में चोरों के एक गिरोह ने बीती रात एक के बाद एक 13 घरों के ताले तोड़े. जिसमें एक डीएसपी का भी घर शामिल है. इसके अलावा 12 अन्य पुलिस कर्मचारियों के आवासों के ताले तोड़े गए. किसी के घर से सोने-चांदी के जेवर गए तो किसी के घर से नगदी राशि चोरी हो गई. जिन घरों में पैसा या जेवर नहीं मिला तो चोरों ने उनके यहां से कपड़े, जूते-चप्पल तक चोरी कर ले गए. जिन पुलिसकर्मियोंं के सरकारी आवासों में चोरी हुई है, वे सभी हरदा शहर के अलग-अलग थानों में पदस्थ हैं और नाइट ड्यूटी कर रहे थे. जब सुबह वें पुलिस लाइन वापस लौटे तो घरों के ताले टूटे देख हैरान रह गए. घर के अंदर अलमारियां खुली पड़ी थीं और सामान बिखरा पड़ा हुआ था. 

एसपी ने बोला, ‘चोरों ने चैलेंज किया है’
घटना के बाद हरदा एसपी मनीष अग्रवाल ने मीडिया को बोला ‘ चोरों ने हमें चैलेंज किया है. चोरों ने पुलिस को सॉफ्ट टारगेट समझकर पुलिस लाइन के आवासों में चोरी की है. इनको पता होगा कि ज्यादातर पुलिस कर्मचारी नाइट ड्यूटी में होंगे. उसी का फायदा चोरों ने उठाया और कुछ घरों के ताले तोड़कर लगभग 5 लाख रुपए के सामान की चोरी की है.’ लेकिन वहीं जिन पुलिस कर्मचारियों के घरों में चोरी हुई हैं, उन्होंने मीडिया को बताया कि चोरों ने लगभग 15 लाख रुपए के सामान की चोरी की है.

पुलिस की वर्किंग पर उठ रहे सवाल 
हरदा पुलिस को लेकर अब हर जगह लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. एक तरफ एसपी मनीष अग्रवाल चोरी को कम करके बताने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मामले को दबाया जा सके तो वहीं जिन पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के यहां चोरी हुई है, वह असली जानकारी बताकर पुलिस की नाकामी को खुद ही सबके सामने रख रहे हैं. लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि यदि पुलिस ही चोरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गई है तो ऐसे में पूरे शहर की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?

 

मौके पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाया
पुलिस ने चोरी की घटना के बाद मौके पर जांच के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया. जिन घरों में चोरी हुई, वहां पुलिस के स्निफर डॉग ने एक-एक सामान को सूंघ कर कुछ क्लू देने की कोशिश की लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कुछ नहीं लगा है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है.

पुलिस लाइन को मानते थे शहर का सबसे सुरक्षित क्षेत्र
दरअसल पुलिस लाइन को हरदा शहर का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है, क्योंकि पुलिस के सिपाही से लेकर बड़े अधिकारी तक वहां रहते हैं.  पूरे जिले की पुलिस का संचालन भी पुलिस लाइन से ही होता है. ऐसे में पुलिस लाइन में सिपाहियों सहित अन्य अधिकारियों के क्वार्टर के ताले तोड़कर चोरी किए जाने की वारदात ने पुलिस की वर्किंग पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

बेटी राशा की फिल्म शूटिंग से थकी रवीना हाे रही हैं रिचार्ज, शेयर की Photos 14 सेकेंड में बांधा साफा, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम? पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना