Guna News: रनावदा थाना क्षेत्र के बरोदिया गांव के पास लक्ष्मीनारायण यादव नाम के युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. लक्ष्मीनारायण यादव (28) एक शादी समारोह से घर वापस लौट रहा था, तभी रात 10 बजे बदमाशों ने लक्ष्मीनारायण पर लाठी और फरसे से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिजनों ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग की है. गुस्साए परिजन और समाज के लोगों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. बस में तोड़फोड़ करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीनारायण यादव सरपंच प्रतिनिधि था. पंचायत चुनाव हारने के बाद विरोधी लगातार लक्ष्मीनारायण के खिलाफ साजिश रच रहे थे. लक्ष्मीनारायण यादव पर पहले भी तीन बार हमले किये गए थे, लेकिन इस बार के हमले में लक्ष्मीनारायण की जान चली गई. लक्ष्मीनारायण ने पंचायत चुनाव में एक दलित महिला की मदद करते हुए सरपंच पद का चुनाव जिताया था. तभी से विरोधी पक्ष लक्ष्मीनारायण यादव की हत्या करने के फिराक में था.
समाज के लोगों ने किया चक्काजाम
यादव समाज के युवक की मौत के बाद बवाल हो गया. यादव समाज के लोगों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. उन्होंने एक बस में भी तोड़फोड़ कर दी. बस के चारों तरफ से कांच फोड़ दिए हैं. बस में तोड़फोड़ होने के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया. मौके पर एसडीएम पीएसपी सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद है.

ये भी पढ़ें; 26 साल बाद शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन की एंट्री, सुनाई देगी दहाड़
परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
मृतक के बड़े भाई संतोष यादव ने बताया कि आरोपियों के रसूख के आगे पुलिस भी कमजोर है. आरोपी पुलिस को अपने पैर की जूती समझते हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि पैसों के बलबूते आरोपी अपराध करने के बाद खुलेआम घूमते हैं. ग्रामीणों के मवेशी और मोटर चुराते हैं. पहले भी आरोपियों की शिकायत की गई यदि समय रहते कार्रवाई हो जाती तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता. आरोपी विक्रम,कैलाश,सीताराम,गोविंद,प्रेमनारायण सभी सूकेट गांव के निवासी हैं.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जंगलों की खाक छान रही है. हालांकि अब तक पुलिस को आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें; शादी के बाद मंदिर जा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, जेसीबी से टकराई कार, जिसमें एक की मौत