इंदौर क्राइम मुख्य खबरें

मणिपुर से ट्रक के केबिन में छिपाकर राजस्थान जा रही थी 20 करोड़ की हेरोइन, MP पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Heroin worth 20 crores going to Rajasthan hidden in truck cabin from Manipur, MP police caught
डेमो पिक्चर.

MP News: मध्य प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मणिपुर के इंफाल से ट्रक में लादकर लाई जा रही 20 किलो 320 ग्राम हेरोइन पकड़ी है. जिसका मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रुपये है. ये हेरोइन मणिपुर से मंदसौर होते हुए राजस्थान ले जाई जा रही थी. मंदसौर जिले की शामगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी करके इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से 20 करोड़ रुपए कीमत की 20 किलो 320 ग्राम ब्राउन शुगर (हेरोइन) बरामद करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अनुसार, शामगढ़ पुलिस को बड़ी मात्रा में ब्रॉउन शुगर तस्करी की सूचना मिली थी.

मुखबिर की सूचना कारवाई करते हुए पुलिस ने मेलखेड़ा गरोठ रोड पर नाकाबंदी कर ट्रक नम्बर RJ06 GB 5818 की तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन में खुफिया तरीके से छिपाकर ले जाए जा रहा अवैध मादक पदार्थ ब्रॉउन शुगर के 4 पैकेट बरामद किए. इन 4 पैकेट में 20 किलो 320 ग्राम हीरोइन बरामद की गई जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मादक पदार्थ हेरोइन को नॉर्थ ईस्ट के इंफाल मणिपुर से लेकर आया था और छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ राजस्थान में देने जा रहा था.

मामले में पुलिस ने ट्रक चालक सहित तस्करी में शामिल 3 अन्य तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: गैंग ने मैरिज गार्डन से लूटे थे 10 लाख के गहने, वाराणसी में पकड़ाया आरोपी

ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर.. क्या मास्टर स्ट्रोक साबित हाेगी ‘सीखो कमाओ स्कीम’, जानें कैसे होगा फायदा इंतजार खत्म… कुछ दिन में खुशियों से भर जाएंगे लाड़ली बहनों के खाते बांधवगढ़ में मिले 2000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष, हैरत में ASI के अधिकारी नर्मदा नदी के इस घाट पर तैरने लगे कई किलाे वजनी पत्थर, कौतूहल में पड़े लोग धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से