Sheopur News: श्योपुर में पुराने एरिया विवाद को लेकर दूसरे इलाके के किन्नरों के बीच विवाद की घटना सामने आई थी. यहां एक किन्नर की मारपीट के मामले की पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करने से नाराज चार किन्नरों ने कलेक्ट्रेट के बाहर हाइवे जाम कर हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया. इस दौरान मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई तो सैकड़ो वाहन एक घन्टे तक जाम में फंसे रहे. बाद में मौके पर पहुंचे एसडीओपी द्वारा आश्वासन देकर एक घन्टे तक मचे बवाल को शांत कराया गया. श्योपुर SDOP राजू रजक का कहना है कि कलेक्ट्रेट के बाहर हाइवे पर जाम लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर किन्नरों को समझाइश देकर कोतवाली लाया गया. जहां शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
प्रदर्शन कर रहे किन्नरों ने कराहल टीआई पर रिपोर्ट लिखने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग करने के साथ ही आरोपी किन्नरों द्वारा जबरन लिंग परिवर्तन करने के आरोप भी लगाए है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले में जीरो पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
किन्नरों ने लगाए टीआई पर पैसे मांगने के आरोप
शुक्रवार दोपहर श्योपुर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर, श्योपुर-शिवपुरी हाइवे के है,जहां बीच सड़क पर डिवाइडरों पर साड़ी बांध जाम लगा प्रदर्शन कर रहे ये वही कराहल कस्बे के चार किन्नर है, जिन्होंने ऐसा हंगामा बरपाया की हाइवे पर सैकड़ो वाहनों की कतार लग गई, तो लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई. जमकर बवाल काट रहे किन्नर कभी गाड़ियों पर चढ़ रहे थे तो कभी सड़क पर तालिया बजा पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे थे. एक महक नाम की किन्नर अपने साथ हुई घटना बता चिल्ला-चिल्ला कर रिपोर्ट लिखने के नाम पर कराहल टीआई पर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप भी लगा रही है.
ये भी पढ़ें: पति-पत्नी के बीच इतना बढ़ा झगड़ा कि 7 माह की बच्ची के साथ लगा ली फांसी, सल्फाश भी मिला
किन्नरों के हंगामा पुलिस बनी तमाशबीन
किन्नरों के हाईवोल्टेज हंगामे के चलते राहगीरों क्या पुलिस वाले भी सकते में आ गए. बाद में मौके पर पहुंचे श्योपुर एसडीओपी ने प्रदर्शनकारी किन्नरों को आश्वासन देकर शांत कराया, और स्वयं के वाहन से सिटी कोतवाली पहुंचाया जहां पीड़ित किन्नर महक की शिकायत के बाद जीरो पर केस दर्ज कर लिया गया है.
किन्नर का आरोप अगवा कर की मारपीट
पीड़ित किन्नर महक का कहना है कि शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे की राजू सक्सेना किन्नर,सौम्या किन्नर और सवाई माधोपुर की अनिता, पिंकी और सिम्मी ने उसे अगवा कर मारपीट की और जबरन लिंग परिवर्तन करा दिया,कराहल पुलिस ने सुनवाई नही की जबकि कलेक्ट्रेट और एसपी ने भी भरोषा दिया था ,महक किन्नर का आरोप है कि कराहल टीआई एफआईआर दर्ज करने के लिए 50 हजार की मांग कर रहे है.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय पर सिंधिया बोले, ‘हे महाकाल, ऐसा देश विरोधी व्यक्ति भारत में पैदा न हो’, जाने क्या है विवाद