क्राइम

नदी में तैरता हुआ मिला होमगार्ड सैनिक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Home Guard soldier body found, Death, MP News, Mandla

MP News: मंडला में एक होमगार्ड सैनिक का शव बंजर नदी में तैरता हुआ मिला है. जब नदी में शव तैरता हुआ दिखाई दिया तो इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जब वर्दी पहने हुए मृतक के बारे में पड़ताल की गई तो वह ह्रदयनगर चौकी में पदस्थ होम गार्ड सैनिक जगदीश तेकाम निकला. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ये घटना हृदय नगर टिकरवारा के रपटा घाट के पास की है. जहां निर्माणीधीन पुल के पास बंजर नदी में तैरता हुआ शव मिला. मृतक सैनिक टिकरवारा का ही रहने वाला था और वहीं उसकी मौत हुई है. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. अनुमान है कि पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया और उसकी मौत हो गई. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मौत की वजह सामने आएगी.

नदी में तैरता हुआ मिला शव
नदी में तैरता हुआ शव ग्रामीणों को दिखाई दिया. इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जब हवलदार घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि उनका ही साथी होमगार्ड सैनिक डूबा हुआ है. उसके बाद मौके पर पहुंची बम्हनी पुलिस द्वारा शव को रिकवर कर जिला चिकित्सालय भेजा गया. पहली नजर में ऐसा लगता है कि सैनिक का नदी में पैर फिसलने से वह पानी में गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई.

होमगार्ड सैनिक का निकला शव
डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नरेश कुमार साहू ने होमगार्ड सैनिक जगदीश तेकाम की मौत की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि हमारे यहां एक सैनिक है जगदीश तेकाम. उसकी उम्र लगभग 55 वर्ष थी. वह टिकरवारा का रहने वाला है. डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नरेश कुमार साहू ने बतया कि आज मुझे सूचना मिली कि हमारा एक सैनिक नदी में डूब गया उसका शव दिखाई दे रहा है. तत्काल मेरे द्वारा वहां हवलदार को भेजा गया. मौके पर पहुंचकर उन्होंने बताया कि शव हमारे सैनिक का है.

ये भी पढ़ें: मुरैना हत्याकांड: मदद मांगने पहुंचे थे मृतकों के परिजन, लेकिन आराम फरमाते रहे पुलिसकर्मी

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..