इस जुगाड़ से दूल्हा-दुल्हन ने पार किया उफनता नाला, VIDEO हो रहा वायरल, चर्चा में है ये शादी
Marriage Viral Video: मध्यप्रदेश में बारिश इन दिनों लगातार 2 दिनों से जमकर कहर बरपा रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. नदी-नाले उफान पर हैं. हालात ये हो गए है कि कई गांवों का शहर से संपर्क टूट गया और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. लेकिन भारी बारिश के दौरान हुआ एक […]

Marriage Viral Video: मध्यप्रदेश में बारिश इन दिनों लगातार 2 दिनों से जमकर कहर बरपा रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. नदी-नाले उफान पर हैं. हालात ये हो गए है कि कई गांवों का शहर से संपर्क टूट गया और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. लेकिन भारी बारिश के दौरान हुआ एक विवाह चर्चा में है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं कि भारी बारिश में भी इस विवाह और दूल्हा-दुल्हन को मिलने से नहीं रोका जा सका.
दरअसल जबलपुर जिले के चरगवां गांव के रहने बाले मोहन पटेल नाम के युवक की बारात 28 जून को नरसिंहपुर के नोन पिपरिया गांव के लिए गई हुई थी. बारिश के चलते उस गांव का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया. लेकिन खतरों के बीच दूल्हा और उसकी बारात को घर समय पर पहुंचना था, नहीं तो विवाह का शुभ मुहूर्त निकल जाता. लेकिन बारिश और पुलिया पर पानी उफान ले रहा था, सभी चिंता में पड़ गए थे. फिर क्या गांव लोगों ने एक देसी जुगाड़ निकाला.
दोनों तरफ बांधी रस्सी और ऐसे पार किया उफनता नाला
ग्रामीणों ने पुलिया के दोनों तरफ ट्रैक्टर की मदद से एक मोटी रस्सी को बांधा. इसके बाद पुलिया पर तेज बहाव के बीच दूल्हे को कांधे पर बिठाकर रस्सी के सहारे निकाला गया. इसके बाद बारातियों को भी ऐसे ही लटककर एक-एककर निकाला गया. दूल्हे को दुल्हन के घर पहुंचाने के लिए लोगों ने दूल्हे को कंधे में उठा लिया और रस्सी के सहारे पकड़कर नदी की पुलिया पार करा दी.
यह भी पढ़ें...
धीरे-धीरे बारातियों को कराया पार
इसी तरह कुछ लोगों ने दूल्हे से लेकर पंडित और तमाम बरातियों को एक एक करके नदी को पार कराया. इसके बाद विवाह की सारी रस्में जल्दी-जल्दी पूरी कराने के बाद फिर से गांव के लोगों बारात और दूल्हा-दुल्हन को भी इसी तरह नदी पार कराई. इसी दौरान किसी ने एक वीडियो बनाया और उसे सोसल मीडिया में वायरल कर दिया. देखते ही देखते लोग इसे तेजी से शेयर करने लगे, लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: डेंजर जोन में सेल्फी ले रहे युवक के साथ हुआ ऐसा कि इकलौते भाई के लिए रो रहीं 6 बहनें