सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए, दहेज मैं दे दूंगा; इसके साथ सुर्खियों में आया ‘पोस्टर ब्वॉय’

ADVERTISEMENT

Want a girl government job give dowry video Viral young man holding a poster mp news
Want a girl government job give dowry video Viral young man holding a poster mp news
social share
google news

Chindwara Viral Photo: रतलाम में शहर के बीच की एक तस्वीर और उसका वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक पोस्टर लिये खड़ा है, जिसमें लिखा है, “सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए, दहेज मैं दे दूंगा.” बताया जा रहा है कि वीडियो 22 जनवरी रविवार शहर के फव्वारा चौक के पास का है. फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदार ने बताया कि युवक रविवार को हाथ में पोस्टर थामे आवाज लगा रहा था और फिर यहां से चला गया. युवक के बारे में लोगों को जानने का कौतूहल था, इसलिए पता करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका पता नही चल पाया.

आपने अखबारों, मैट्रिमोनियल साइट पर मनचाहे जीवन साथी के लिए विज्ञापन देने की बात सुनी और पढ़ी होगी और यह  आम बात है. जहां पर लोग अपनी जानकारी के साथ-साथ अपने होने वाले जीवनसाथी में क्या चाहते हैं. वह भी विज्ञापन में दर्ज करवाते हैं. परंतु छिंदवाड़ा में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. वह भी ऐसा की हर किसी के जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

सतना: DNA रिपोर्ट बनी मां-बाप के लिए वरदान, 14 माह के बच्चे को पाकर विलख उठी मां

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

चर्चा का विषय बना पोस्टर वाला लड़का
यहां पर एक युवक द्वारा लड़की की तलाश में पोस्टर लेकर खड़ा युवक इन दिनों चर्चा में है. युवक छिंदवाड़ा के बीच बाज़ार फव्वारा चौक के पास सड़क के बीचों बीच एक बोर्ड लेकर खड़ा है, जिसमें वो अपने होने वाली जीवनसाथी की तलाश में है. पोस्टर में लिखा है, “उसे सिर्फ सरकारी नौकरी करने वाली लड़की की तलाश है, दहेज वह स्वयं दे देगा. यह वीडियो वायरल हो रहा है और इसकी खूब चर्चा हो रही है.

रतलाम में महिला आरक्षक बनी फरिश्ता, चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरे यात्री की बचाई जान

ADVERTISEMENT

जिस जगह का यह वायरल वीडियो है, उस जगह के दुकानदार शेषराव ने बताया कि यह वाकया रविवार का है, जो कि फव्वारा चौक में एक युवक द्वारा आवाज लगा कर ध्यान अपनी ओर खींचा. बोर्ड हाथ में लिए ऊपर करके कुछ देर खड़ा रहा. वायरल हुई युवक का नाम अब तक पता नही लग पाया है. परंतु शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT