मुख्य खबरें राजनीति

ग्वालियर-चंबल संभाग में आज से शिवराज और कमलनाथ चुनावी ‘रण’ का करेंगे ‘शंखनाद’, क्या होगा आज? जानें

CM Shivraj Singh chauhan taunt false promises Kamal Nath counterattack Shivraj vs Kamalnath MP Politics
तस्वीर: एमपी तक

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए ग्वालियर-चंबल संभाग की 34 सीटों का रोल बेहद अहम है. इन्हें अपने-अपने पाले में लाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस कमर कस चुकी हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दोनों ही रविवार से ग्वालियर-चंबल संभाग में ‘चुनावी रण’ का ‘शंखनाथ’ करने जा रहे हैं. रविवार को संत रविदास जयंती है और इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की नजर यहां के बहुसंख्यक एससी-एसटी वोटरों पर हैं. उन्हें अपने-अपने पक्ष में लाने के लिए दोनों ही पार्टियों ने चुनावी रणनीति तैयार की है.

बीजेपी भिंड जिले से विकास यात्रा का शुभारंभ करने जा रही है तो कमलनाथ भी ग्वालियर के दशहरा मैदान से एक बड़ी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं. रविवार को विकास यात्रा के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12 बजे तक ग्वालियर आ जाएंगे और लगभग इसी समय तक कमलनाथ भी ग्वालियर पहुंच जाएंगे. इसके बाद कमलनाथ जाएंगे मुरैना और सीएम शिवराज सिंह चौहान भिंड के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां से दोनों ही दिग्गज अपने चुनावी संग्राम का बिगुल फूकेंगे. 

दरअसल बीजेपी विकास यात्रा पूरे मध्यप्रदेश में निकालने जा रही है लेकिन इसकी शुरूआत चंबल संभाग के प्रमुख जिले भिंड से करने जा रही है. इसकी एक बहुत बड़ी वजह 2018 का विधानसभा चुनाव रहा है. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सिर्फ और सिर्फ ग्वालियर-चंबल संभाग की वजह से सत्ता का स्वाद चखने से वंचित रह गई थी. 2018 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल संभाग की 34 सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली थीं और शेष 26 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया था.

इस बड़े नुकसान की भरपाई बीजेपी अब कर लेना चाहती है. इसलिए बीजेपी अपनी महत्वाकांक्षी विकास यात्रा की शुरूआत भिंड से करने जा रही है. वहीं कांग्रेस को बीजेपी की इस रणनीति की जानकारी है, इसलिए वह भी सिंधिया गुट के उनको छोड़कर जाने के बाद ग्वालियर-चंबल संभाग की 34 सीटों पर अपना फोकस कर चुकी है और इसी क्रम में कमलनाथ भी संत रविदास जयंती के मौके पर ग्वालियर और मुरैना में कई कार्यक्रम करने जा रहे हैं.

मध्यप्रदेश की राजनीति के ये दिग्गज भी रहेंगे मौजूद
सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ विकास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ कांग्रेस के कार्यक्रमों में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश कार्यकारिणी के कई अन्य दिग्गज भी कमलनाथ के साथ उनके कार्यक्रमोंं में मौजूद रहेंगे. कुल मिलाकर मध्यप्रदेश की राजनीति के लगभग सभी बड़े चेहरे रविवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में आमने-सामने होंगे.

भिंड के राजीव गांधी स्टेडियम से शुरू होगी विकास यात्रा, करोड़ों के कामों के होंगे लोकार्पण
भिंड में राजीव गांधी स्टेडियम में विकास यात्रा के शुभारंभ के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जाएगा. यह कार्यक्रम संभाग स्तरीय होगा. इस कार्यक्रम में भिंड, मुरैना और श्योपुर के तमाम हितग्राही शामिल होंगे, जिन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा. इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान भिंड में ही 390 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा की शुरुआत करते हुए 5 विकास रथों को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे. यह विकास रथ भिंड जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे.

सीएम शिवराज शाम को पहुचेंगे ग्वालियर
इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचेंगे और यहां जीवाजी यूनिवर्सिटी में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहां पर आरोग्यधाम चिकित्सा एवं शोध संस्थान की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान यहां कैथ लैब का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर चंबल संभाग में बीजेपी की स्थिति के बारे में पार्टी के नेताओं से चर्चा करेंगे.

ग्वालियर और मुरैना में कमलनाथ के हैं कई कार्यक्रम
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविदास जयंती के मौके पर ग्वालियर के दशहरा मैदान में आयोजित हो रहे भव्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इससे पहले वे मुरैना जाएंगे और मुरैना में विधायक राकेश मावई समेत किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के यहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वे ग्वालियर पहुंचेंगे और ग्वालियर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और कांग्रेस के महासचिव सुनील शर्मा के निवास पर भी पहुंचेंगे. शाम के वक्त दशहरा मैदान में आयोजित संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा कमलनाथ ग्वालियर चंबल अंचल में अपनी सियासी मजबूती को लेकर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से चर्चा भी करेंगे. शाम को कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया की बेटी की शादी समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.

1 Comment

Comments are closed.

बेटी राशा की फिल्म शूटिंग से थकी रवीना हाे रही हैं रिचार्ज, शेयर की Photos 14 सेकेंड में बांधा साफा, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम? पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना