इंदौर बावड़ी हादसा: घायलों से मिलने पहुंचे CM शिवराज, जिम्मेदारों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
ADVERTISEMENT
Indore Incident: इंदौर के बावड़ी हादसे में घायल हुए पीड़ितों से मिलने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना. सीएम शिवराज ने जिम्मेदारों के ऊपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने इस हादसे के मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली है. मुख्यमंत्री ने इलाके में मौजूद सभी बावड़ी और कुओं की जांच के आदेश दिए हैं. आगे से ऐसा होने पर जमीन मालिकों और संबंधित कर्मचारी के ऊपर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है.
रामनवमी के मौके पर इंदौर के पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में पूजा के दौरान बावड़ी की छत धंस गई थी, जिससे बड़ी संख्या में लोग बावड़ी में नीचे गिर गए थे. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दर्दनाक हादसे में 35 लोगों की जान जा चुकी है. अभी भी 1 लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है, रेसक्यू जारी है. इसी बीच सीएम पीड़ित और पीड़ितों के परिजनों से मिलने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: इंदौर बावड़ी हादसा: सेना के सर्च ऑपरेशन के बाद 20 शव और निकाले, अब तक 35 की मौत
ADVERTISEMENT
सीएम ने दिए जांच के निर्देश
मरीजों से मिलने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर आगे से किसी निजी ज़मीन पर ऐसा कुआं या बोरवेल मिला तो ज़मीन मालिक के खिलाफ कार्रवाई होगी. अगर सरकारी जमीन पर मिला तो सम्बंधित शासकीय कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री ने इससे पहले घटना पर दुख जताया था और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए थे. साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिए जाने के निर्देश थे. अब शिवराज सिंह चौहान पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने जताया दुख
इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले का संज्ञान लेकर कमिश्नर और कलेक्टर से बात कर उन्हें रेसक्यू तेज करने के निर्देश दिए थे. इंदौर के इस हादसे की खबर पूरे देश में फैलते हुए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित देश के तमाम नेताओं ने ट्वीट कर अपनी मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. मध्यप्रदेश सरकार ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए, प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT