INDORE CRIME NEWS: इंदौर में सुबह से शाहरूख खान की मूवी पठान का हिंदू संगठनों ने विरोध किया और थिएटर के बाहर प्रदर्शन करके मूवी रिलीज नहीं होने दी. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने मूवी का विरोध करते-करते पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी और यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद इंदौर में मुस्लिम समाज के लोगों ने चंदन नगर थाने का घेराव कर दिया.
मुस्लिम समाज के लोग थाने का घेराव कर पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न थानों का पुलिस बल चंदन नगर थाने पर एकत्रित कर लिया. इसके बाद मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों से पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा की बातचीत हुई और उसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ चंदन नगर थाने में धार्मिक भावनाएं भड़काने व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया.
कस्तूर टॉकिज के बाहर प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप
शाहरुख खान की मूवी पठान के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जा रहा था. आरोप लगाए गए हैं कि कस्तूर टॉकीज के बाहर कुछ लोगों ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर भी कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. उस दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद इंदौर शहर में मुस्लिम समाज के लोग भी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतर आए. इसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने चंदन नगर थाने का घेराव भी किया.
सर्वधर्म समाज संभाग आयुक्त को सौपेंगा ज्ञापन
इस पूरे मामले को लेकर सर्वधर्म समाज संभाग आयुक्त को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेगा. समाज के अध्यक्ष मंजूर बेग ने कहा कि पैगंबर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में वे 27 जनवरी को संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौपेंगे. आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर उन्होंने निंदा की और शांति बनाए रखने की अपील की.