क्राइम मुख्य खबरें वीडियो

इंदौर में क्रेशर कारोबारी के 6 साल के बेटे की हत्या, अगवा कर मांगी थी 4 करोड़ रुपये की फिरौती

Indore crime news Indore News mp crime news mp news murder in indore
तस्वीर: धर्मेंद्र शर्मा, एमपी तक

INDORE CRIME NEWS: इंदौर में कांग्रेस नेता के भाई और बड़े क्रेशर कारोबारी के 6 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या से पहले 6 साल के मासूम को अगवा किया गया था और उसकी रिहाई के बदले बिजनेस मैन से 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी. पूरा मामला इंदौर के थाना किशनगंज क्षेत्र का है. पिगदंबर ग्राउंड के पास रहने वाले कांग्रेस नेता बिजेंद्र सिंह के भाई जितेंद्र चौहान का बेटा है. इनका क्षेत्र में अच्छा दबदबा है और काफी संपन्न हैं. इसे देखते हुए अपहरणकर्ताओं ने जितेंद्र चौहान के 6 साल के बेटे हर्ष चौहान का बीते रविवार को अपहरण कर लिया था.

किशनगंज थाना पुलिस के अनुसार बीते रविवार को शाम 6 बजे घर के बाहर खेलते हुए कारोबारी जितेंद्र चौहान का बेटा हर्ष चौहान लापता हो गया. परिवार के लोग बच्चे को तलाश कर ही रहे थे कि शाम 8 बजे तक जितेंद्र चौहान के मोबाइल पर अपहर्णकर्ताओं का कॉल आ गया और उन्होंने बच्चे की रिहाई के बदले 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी.

लेकिन इस दौरान जितेंद्र चौहान के मोबाइल का स्पीकर ऑन हो गया और परिवार के शेष सदस्यों ने बच्चे के अपहरण की बात सुन ली. इसके बाद पूरे क्षेत्र में बच्चे के अपहरण की बात फैल गई. परिवार ने रात 9 बजे बच्चे के अपहरण की सूचना किशनगंज थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर बच्चें की तलाश शुरू की. पुलिस ने फोन नंबर की सीडीआर निकालकर लोकेशन ट्रेस की, जिसके आधार पर रात में ही पुलिस ने एक टीम जांच के लिए खंडवा भेजी और दूसरी टीम को आगर मालवा और उज्जैन भेजा गया.

बैतूल: नौकर से शादी करने पत्नी ने करा दी पति की हत्या! पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीसीटीवी से पता लगा, हत्यारे तो रिश्तेदार ही हैं
इस बीच पुलिस ने पिगदंबर ग्राउंड के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उस फुटेज में 6 साल के हर्ष को जितेंद्र चौहान की बुआ का नाती 20 साल का रितेश ही ले जाते हुए दिख गया. पुलिस ने रितेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने बताया कि उसने और उसके चचेरे भाई विकास ने पैसों के लिए बच्चे के अपहरण की साजिश रची थी. बच्चे के बारे में रितेश ने बताया कि बच्चा विकास के पास है और वह इस समय ओंकारेश्वर में हैं. पुलिस टीम को तत्काल ओंकारेश्वर में भेजा गया, जहां पर विकास मिल गया.

पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से विकास से पूछताछ की तो उसने बताया कि उन दोनों ने बच्चे के अपहरण की खबर फैलते ही बीती रात ही बच्चे के मुंह को टेप से बांधकर और गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को बायगांव के जंगल में दफना दिया. इसके बाद पुलिस ने जंगल से शव को बरामद किया और उसे पोर्स्टमार्टम के लिए भिजवाया.

MP में बैंक फ्राॅड: यूनियन बैंक में दो करोड़ 13 लाख से ज्यादा का घोटाला, 2 कर्मचारी गिरफ्तार

क्षेत्र में तनाव, पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
किशनगंज थाना पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी पुलिस रिमांड लेकर उनसे विस्तार से पूछताछ की जाएगी. यदि पूरे मामले में इनके साथ कोई अन्य आरोपी भी शामिल पाया जाएगा तो उसे भी गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने प्रस्तुत करेंगे. पूरी घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है और लोग रिश्तेदारों द्वारा की गई हत्या की इस वारदात से हैरान हैं.

बेटी राशा की फिल्म शूटिंग से थकी रवीना हाे रही हैं रिचार्ज, शेयर की Photos 14 सेकेंड में बांधा साफा, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम? पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना