इंदौर ने रचा इतिहास, ग्रीन ब्रांड पब्लिक इश्यू की NSE में हुई लिस्टिंग; सीएम ने घंटा बजाकर की घोषणा

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Indore created history listing of green brand public issue in NSE CM rang bell
Indore created history listing of green brand public issue in NSE CM rang bell
social share
google news

Indore Green Bond Public Issue: इंदौर एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. देश के पहले ग्रीन बॉन्ड पब्लिक इश्यू की एनएसई में लिस्टिंग हो गई है. इसके लिए भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कनवेक्शन सेंटर में भव्य लिस्टिंग समारोह हुआ. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घंटा बजाकर की. उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, इंदौर सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव उपस्थित रहे.

सीएम शिवराज ने कहा-  ‘ग्रीन बॉन्ड जारी करना कोई साधारण कार्यक्रम नहीं है, यह धरती को बचाने का महाअभियान है. प्रकृति का शोषण नहीं दोहन करना होगा तभी यह धरती बचेगी. ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज साधारण खतरा नहीं है. अगर इससे निपटने के उपाय नहीं किए तो आने वाले समय में जीवन ढूंढते रह जाएंगे. मुझे गर्व है ये कहते हुए इंदौर ने इस दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है. मैं इंदौर की जनता, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बधाई देता हूं.’ 

सीएम ने कहा- ‘इंदौर के प्रयत्नों को देखकर गर्व होता है. सिटी बस सेवा में इंदौर ने सीएनजी बसों और इलेक्ट्रॉनिक बसों का समावेश किया. इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए इंदौर में 126 चार्जिंग स्टेशन तैयार हैं. ई-कचरे के निपटान के लिए संयंत्र स्थापित किए गए. मुझे पैसे की कभी कमी नहीं हुई है, जहां चाह होती है, वहां राह को निकलना ही पड़ता है.’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सीएम ने कहा- ‘3 मई को अंतर्राष्ट्रीय सौर दिवस है, उस दिन सांची सोलर सिटी हो जायेगी. प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2070 तक जीरो नेट और पर्यावरण बचाने के जो लक्ष्य तय किए हैं. उस दिशा में इंदौर का ग्रीन बॉन्ड महत्वपूर्ण कदम है.

ये भी पढ़ें: Indore: देश के पहले ग्रीन बॉन्ड में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, 3 घंटे में ही 300 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार

ADVERTISEMENT

ग्रीन बॉन्ड को मिला था जबरदस्त रिस्पांस
इंदौर नगर निगम स्वच्छता के बाद अब ग्रीन बॉन्ड के जरिए पैसे जुटाने के पब्लिक इश्यू जारी किया था, इस लोगों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया था. बॉन्ड के जरिए 244 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन सिर्फ 3 घंटे के भीतर ही इंदौर ने ग्रीन बॉन्ड के इस आंकड़े को पीछे छोड़ 300 करोड़ जुटा लिए हैं यानि यह ओवर सब्सक्राइब हो गया है. ये पैसे पब्लिक इश्यू के जरिए जुटाए गए हैं.

ADVERTISEMENT

पेयजल आपूर्ति के लिए इंदौर नगर निगम लाया ग्रीन बॉन्ड
ग्रीन बॉन्ड के जरिए इंदौर में पर्यावरण संरक्षण और पेयजल आपूर्ति के लिए पैसा जुटाने का लक्ष्य रखा था. आपको बता दें कि इंदौर नगर निगम पेयजल आपूर्ति के लिए जालोद से पानी की पंपिंग करता है. जिसपर सालाना 250 करोड रुपए खर्च होते हैं. इस खर्च में कटौती के लिए जालोद में 60 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगा जा रहा है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 300 करोड़ रुपए की लागत आएगी. जिसके लिए 244 करोड़ रुपये ग्रीन बॉन्ड से पब्लिक इश्यू द्वारा जुटाने का लक्ष्य तय किया गया था. इसके लिए केंद्र सरकार भी सहयोग राशि देगी. लेकिन इंदौर ने लागत के लिए अनुमानित राशि ग्रीन बॉन्ड के जरिए ही जुटा ली है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT