Indore news: इंदौर के विजयनगर थाने से आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है. यहां रखे जब्त वाहनों में आग लग गई, जैसे ही आग भड़की तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की नजर आग पर पड़ी, उन्होंने फौरन फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, सूचना के बाद यहां दमकल के साथ नगर निगम के टैंकर पहुंचे. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, आग लगने के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस घटना में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई. लेकिन बड़ी संख्या में रखे वाहन आग की चपेट में आ गए.
TI रवीन्द्र सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना परिसर की एक तरफ जब्त वाहनों को रखा जाता है. जहां रविवार सुबह बिजली के तार टूट कर गिरने से निकली चिंगारी से वाहनों ने आग पकड़ ली. इस आग ने थोड़ी देर में बड़ा रूप ले लिया. जिसमें 20 से अधिक वाहन पूरी तरह जल गए.
शॉर्ट सर्किट से भड़की आग
विजयनगर थाने टीआई रवीन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि रविवार सुबह बिजली के तार टूटकर गिर गए. यह तार वहां पर गिरे थे जहां थाना परिसर में जब्त वाहनों को रखा गया था. इससे निकली चिंगारी से वाहनों में आग भड़क उठी. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. इस दौरान थाने का स्टाफ बाहर आया और पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. मामले की सूचना दमकल को भी दी गई. जिसके बाद मौके पर दमकल पहुंची और आग बुझाई गई.
पुलिस का सामान भी जलकर राख
आगजनी की इस घटना से जब्त किए गए 20 से ज्यादा वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं. इसके साथ ही यहां पर बने एक कमरे में पुलिस स्टाफ का सामान भी रखा था वह भी आग की चपेट में आकर जल गया. जानकारी के अनुसार जहां पर आग लगी थी वहीं से लगा हुआ टीआई का केबिन भी है किन्तु वहां कोई नुकसान नहीं हुआ. आगजनी की घटना के बाद अब नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: इंदौर पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे, कोच राहुल द्रविड़ ने लिया इंदौरी पोहा-जलेबी का लुत्फ