इंदौर: युवती ने चोरी करने से रोका तो आरोपियों ने युवती और उसके परिवारों वालों को जमकर पीटा…

Indore crime news: इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक युवती से मारपीट की वारदात सामने आई है, इस हमले युवती के साथ उसके परिवार वाले भी घायल हुए है. जिन्हें निजी अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में युवती की शिकायत पर तीन लोगों पर FIR दर्ज की […]

indore, crimenews, indorecrime, mpnews, mptak
indore, crimenews, indorecrime, mpnews, mptak
social share
google news

Indore crime news: इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक युवती से मारपीट की वारदात सामने आई है, इस हमले युवती के साथ उसके परिवार वाले भी घायल हुए है. जिन्हें निजी अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में युवती की शिकायत पर तीन लोगों पर FIR दर्ज की है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक इंदोर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है, जहां सिमरन कुन्हारे नाम की युवती डॉक्टर के क्लीनिक पर रिसेप्शनिस्ट का काम करती है, वही पर संदीप ठाकुर और आकाश ठाकुर दोनों भाई डाॅक्टर के क्लीनिक पर सफाई कर्मचारी हैं. सिमरन के कारण ये दोनों भाई चोरी नहीं कर पाते हैं.इसी के चलते दोनों भाइयों ने मिलकर युवती पर हमला कर दिया. जिसमें वह वुरी तरह से घायल हो गई.

आरोपी पहले भी करते रहें है परेशान
संदीप ठाकुर और आकाश ठाकुर दोनों भाई डाॅक्टर के क्लीनिक पर सफाई कर्मचारी हैं, और ये दोनों ही हमेशा वहां पर चोरी की फिराक में रहते हैं, लेकिन सिमरन के कारण इनके मंसूबे सफल नहीं हो पाते थे. बस इसी कारण इन्होंने पहले तो युवती परेशान किया और बाद में युवती पर हमला कर दिया. इस हमले में युवती के साथ ही उसके पिता को भी सिर पर गंभीर चोटे आई हैं. दोनों का ईलाज चल रहा हैं.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि  घटना जंजीरवाला चौराहा इलाके की है. नेहा नाम की युवती ने पुलिस से शिकायत की है कि इलाके में एक डॉक्टर के क्लीनिक पर उसकी बहन सिमरन काम करती है. यहां किसी बात पर संदीप ओर आकाश से उसका विवाद हुआ था. आरोपियों ने इस बात पर घर आकर विवाद किया. जिसमें सिमरन के पिता और चाचा व भाई बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने डंडे व ईंट से मारकर उन्हें घायल कर दिया. गंभीर हालत में सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तुकोगंज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदीप,आकाश व तीसरे साथी की तलाश शुरू की है.

ये भी पढ़ें: खरगोन: बच्चे के साथ मिली 3 साल पहले किडनैप हुई नाबालिग, गुजरात से गिरफ्तार किया आरोपी

    follow on google news