इंदौर: पति को बिना बताए गायब हो गई महिला, दर्ज हुई गुमशुदगी; पुलिस ने महिला को दिल्ली से ढूंढ निकाला, जानें

ADVERTISEMENT

indore crime, indorecrimenews. mpnews
indore crime, indorecrimenews. mpnews
social share
google news

Indore Crime News: इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला अचानक घर से गायब हो गई. जब महिला के पति ने पत्नी को घर, परिवार और कई जगह तलाश कर लिया और वह नहीं मिली तो उसने भंवरकुआं थाने पहुंचकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो अलग ही माजरा सामने आया है. दरअसल, महिला अपने घर से पति को बिना बताए गायब हो गई थी. पति ने भंवरकुआं थाने महिला की गुमशुदगी की  रिपोर्ट दर्ज करा दी.

पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन शुरू की तो मोबाइल लोकेशन के आधार पर महिला की लोकेशन दिल्ली में पाई गई. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली पहुंचकर महिला को बरामद कर लिया है. महिला को इंदौर लाया गया है. दरअसल महिला मोहसिन नाम के लड़के के साथ दिल्ली में पाई गई. मोहसिन  ने महिला को अपना नाम संजय बताकर उससे बातचीत शुरू की थी.

फेसबुक से शुरू हुई बातचीत
इंदौर निवासी श्रीनिवास राव की पत्नी से आरोपी मोहसिन दफादार से फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई थी. तब आरोपी ने महिला को अपना नाम संजय बताया और उससे शादी की बात कही. आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर पेैसे भी अपने एकाउंड में ट्रांसफर कर करवा लिए थे. इंदौर पुलिस ने दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है. आरोपी आदतन अपराधी है और ऐसे ही भोली भाली महिलाओं को अपना शिकार बनाता है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

नाम बदलकर करता है धोखाधड़ी
पुलिस ने बताया आरोपी के मोबाइल की जांच में उसके कई महिलाओं से चेट का खुलासा हुआ है. वह नाम बदलकर फेसबुक पर फ्रेंडशिप करता था. इंदौर की महिला से उसने संजय नाम बताकर दोस्ती की थी. उसने कहा था कि वह कुंआरा है और उससे शादी करना चाहता है. इस पर महिला ने इंदौर आकर मिलने की बात कही. जनवरी में मोहसिन इंदौर आया था तभी वह महिला को भोपाल ले गया और भोपाल से दोनों प्लेन से दिल्ली चले गए.आरोपी पश्चिम बंगाल शिफ्ट होने की तैयारी में था इसके पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रानीपुरा में व्यापारी को धमकाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही दूसरी ओर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के रूप में गांजा तस्करी करने वाले एक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को 2 किलो से अधिक मात्रा में गांजा बरामद हुआ है.

ADVERTISEMENT

पूरी खबर यहां पढ़े: इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध वसूली और गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

पहचान छिपाकर तनवीर कर रहा था युवती से फोन पर बात
इंदौर में एक बार छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. धार रोड निवासी 22 साल की युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शिकायत में लड़की ने बताया आरोपी नाम और धर्म बदलकर बात करता था. शिकायत के बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पूरी खबर यहां पढ़े: पहचान छिपाकर तनवीर कर रहा था युवती से फोन पर बात, आरोपी गिरफ्तार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT