IRS ऑफिसर की पत्नी प्रियंका ने थामा बीजेपी का दामन, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कराई ज्वॉइनिंग

विकास दीक्षित

ADVERTISEMENT

IRS officer Priyanka Meena VD Sharma MP BJP Chachoda Assembly mp politics
IRS officer Priyanka Meena VD Sharma MP BJP Chachoda Assembly mp politics
social share
google news

MP POLITICAL NEWS: दिल्ली में इनकम टैक्स विभाग में पदस्थ आईआरएस अधिकारी प्रद्युम्न सिंह मीणा की पत्नी प्रियंका मीणा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीते दिनों भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रियंका को भाजपा में ज्वॉइनिंग कराई. राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि प्रियंका को बीजेपी ज्वॉइन कराने के पीछे की रणनीति मुख्य रूप से चाचोड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह को चुनौती देना है. प्रियंका पिछले कुछ समय से चाचोड़ा क्षेत्र में सक्रिय हैं और आईआरएस की पत्नी होने के बाद भी जनता के मुद्दे उठाने की वजह से क्षेत्र में चर्चित भी हैं.

चाचोड़ा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण सिंह क्षेत्र में कद्दावर नेता हैं और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई हैं. दिग्विजय सिंह का गढ़ होने की वजह से बीजेपी इस क्षेत्र में आने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ नए प्रयोग करने की प्लानिंग कर रही है. उसी रणनीति के तहत आईआरएस की पत्नी प्रियंका मीणा को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भाजपा में लेकर आए हैं. प्रियंका मीणा ने हजारों समर्थकों के साथ भोपाल के दीनदयाल परिसर में बीजेपी ज्वॉइन की.

इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने प्रियंका मीणा का स्वागत किया. राजस्थान निवासी प्रियंका मीणा वर्तमान में चाचोड़ा के पेंची गांव में रह रही हैं. प्रियंका चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की दावेदार भी मानी जा रही हैं. प्रियंका मीणा ने चाचोड़ा के वार्ड क्रमांक 16 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ा था. लेकिन पूर्व विधायक ममता मीणा के हाथों कांटे की टक्कर में प्रियंका महज 235 वोटों से चुनाव हार गई थीं. प्रियंका मीणा का यह पहला चुनाव था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

Exclusive: झांसी की रानी और गद्दार वाले बयान पर विवाद, केपी यादव को देनी पड़ी सफाई, बोले- सिंधिया जी मेरे..

राजनीति में दो साल से सक्रिय, अब तक थी निर्दलीय
प्रियंका मीणा का राजनीतिक कैरियर महज दो साल का है. वह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी बतौर निर्दलीय उम्मीदवार ही लड़ी थीं. जिसमें उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को कड़ी चुनौती दी थी. बीजेपी के साथ उन्होंने पहली बार किसी राजनीतिक दल का दामन थामा है. चाचोड़ा विधानसभा के राजनीतिक समीकरण बताते हैं कि यहां सबसे अधिक संख्या में मीणा वोटर हैं और उसके बाद आदिवासी, गुर्जर वोटर बड़ी तादाद में हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी ममता मीणा को शिकस्त दी थी. इसलिए इस बार बीजेपी युवा चेहरे को आगे करके कांग्रेस और लक्ष्मण सिंह को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT