जयवर्धन सिंह का बड़ा दावा- आने वाले दिनों में BJP के कई बड़े नेताओं की होगी कांग्रेस में एंट्री

विजय मीणा

ADVERTISEMENT

mp election 2023 jaivardhan singh digvijay singh jyotiraditya scindia cm shivraj raghogarh seat mp news update
mp election 2023 jaivardhan singh digvijay singh jyotiraditya scindia cm shivraj raghogarh seat mp news update
social share
google news

Mp Politics News: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहें हैं. वैसे ही नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. दीपक जोशी के बाद बीजेपी के कई बड़े नेता कांग्रेस में आ सकते हैं. और आने वाले दिनों प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. ये हम नहीं पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह कह रहें हैं.

 जयवर्धन सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि  ‘दीपक जोशी के कांग्रेस में आने के बाद पूरे इंदौर उज्जैन संभाग में कांग्रेस के प्रति सकारात्मक माहौल बना है. अभी भी भाजपा के कई बड़े नेता संपर्क में है. आने वाले दिनों में ओर बड़े धमाके होंगे आप इंतजार कीजिये. ये बयान उन्होंने रतलाम में कार्यक्रम के दौरान दिया है. अब इस बयान की चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो चली है. 

 बीजेपी के कई बड़े नेताओं की होगी एंट्री
कर्नाटक में भाजपा के पास बजरंग दल थी हमारे पास बजरंगबली थे. आप स्वयं देख रहे हैं प्रतिदिन भाजपा के बड़े-बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. दीपक जोशी जी जो भाजपा के बहुत दिग्गज परिवार से आते हैं. स्वयं मंत्री थे पिछले कार्यकाल में आज वह कांग्रेस में है. दीपक जोशी के आने से सिर्फ देवास जिले में ही नहीं पूरे इंदौर उज्जैन संभाग में बहुत सकारात्मक माहौल बना है. कांग्रेस में और स्वयं दीपक जोशी जी हर जगह जाकर प्रेस वार्ता हो रही है. अभी कुछ दिन पहले ही बुधनी में भी उनकी सभा हुई थी और इसी प्रकार से भाजपा के और बड़े नेता संपर्क में हैं. अगले कुछ दिनों में आपको खबर मिलेगी इस बारे में और मेरा तो यह अनुमान है. आप इंतजार कीजिए बहुत सारे धमाके होंगे अभी आने वाले समय मे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में हुई हार पर एक बार फिर छलका सिधिंया का दर्द, कह दी बड़ी बात

अवैध कालोनियाें के लिए हम पहले ही लाए थे अध्यादेश
15 महीने की कांग्रेसी सरकार में अवैध से वैध कॉलोनी करने के मामले में कोई गलती नहीं हुई थी. उस समय मामला कोर्ट में गया था, और कोर्ट में हमने ही तय किया था. कि अनेक कालोनियां है. उस समय और अभी भी हमारी सोच थी कम से कम ऐसी कॉलोनी में जो हमारे निवासियों को लाभ मिलना चाहिए जिन्होंने वहां अपना आशियाना बना लिया है.  हमने अध्यादेश निकाला था जिसके माध्यम से जो भी ऐसी कॉलोनी थी जहां पर 80 प्रतिशत के आसपास निर्माण हो चुका है जहां लोग निवास कर रहे थे. उनको वेध करने का तरीका हमने निकाला था. जिसका आज पालन हो रहा है इसकी शुरुआत हमने की थी. ये कोई नई बात नहीं हैं हम ये काम पहले ही कर चुके हैं इन्हें केवल चुनाव के समय ही ऐसे काम करने का याद आता है.

ADVERTISEMENT

कर्नाटक में जनता ने भाजपा को सिखाया सबक
जयवर्धन सिंह ने कहा कि आज से 40 साल पहले जैसे मध्यप्रदेश में सरकार बनी थी वैसे ही कर्नाटक में बनी है. इन सत्ता लोभियों ने वहां भी सरकार गिराकर लोकतंत्र पर काला धब्बा लगाया था. यहां भी लगाया है. लेकिन पैसों की दम पर बनी सरकार को जनता ने उखाड़ फेका है. जनता ने चुनाव में भाजपा को सबक सिखा दिया है. ऐसे ही मध्यप्रदेश में जनता शिवराज जी काे सबक सिखाएंगी और मध्यप्रदेश में आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बलेगी.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का भाजपा पर आरोप- बोले इन्होंने की आतंकियों की मदद, शिवराज से बड़ा झूठा कोई नहीं

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT