आपका जिला मुख्य खबरें राजनीति

जयवर्धन सिंह का बड़ा दावा- आने वाले दिनों में BJP के कई बड़े नेताओं की होगी कांग्रेस में एंट्री

Jaivardhan Singh's big claim - In the coming days, many big leaders of BJP will enter Congress

Mp Politics News: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहें हैं. वैसे ही नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. दीपक जोशी के बाद बीजेपी के कई बड़े नेता कांग्रेस में आ सकते हैं. और आने वाले दिनों प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. ये हम नहीं पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह कह रहें हैं.

 जयवर्धन सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि  ‘दीपक जोशी के कांग्रेस में आने के बाद पूरे इंदौर उज्जैन संभाग में कांग्रेस के प्रति सकारात्मक माहौल बना है. अभी भी भाजपा के कई बड़े नेता संपर्क में है. आने वाले दिनों में ओर बड़े धमाके होंगे आप इंतजार कीजिये. ये बयान उन्होंने रतलाम में कार्यक्रम के दौरान दिया है. अब इस बयान की चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो चली है. 

 बीजेपी के कई बड़े नेताओं की होगी एंट्री
कर्नाटक में भाजपा के पास बजरंग दल थी हमारे पास बजरंगबली थे. आप स्वयं देख रहे हैं प्रतिदिन भाजपा के बड़े-बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. दीपक जोशी जी जो भाजपा के बहुत दिग्गज परिवार से आते हैं. स्वयं मंत्री थे पिछले कार्यकाल में आज वह कांग्रेस में है. दीपक जोशी के आने से सिर्फ देवास जिले में ही नहीं पूरे इंदौर उज्जैन संभाग में बहुत सकारात्मक माहौल बना है. कांग्रेस में और स्वयं दीपक जोशी जी हर जगह जाकर प्रेस वार्ता हो रही है. अभी कुछ दिन पहले ही बुधनी में भी उनकी सभा हुई थी और इसी प्रकार से भाजपा के और बड़े नेता संपर्क में हैं. अगले कुछ दिनों में आपको खबर मिलेगी इस बारे में और मेरा तो यह अनुमान है. आप इंतजार कीजिए बहुत सारे धमाके होंगे अभी आने वाले समय मे.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में हुई हार पर एक बार फिर छलका सिधिंया का दर्द, कह दी बड़ी बात

अवैध कालोनियाें के लिए हम पहले ही लाए थे अध्यादेश
15 महीने की कांग्रेसी सरकार में अवैध से वैध कॉलोनी करने के मामले में कोई गलती नहीं हुई थी. उस समय मामला कोर्ट में गया था, और कोर्ट में हमने ही तय किया था. कि अनेक कालोनियां है. उस समय और अभी भी हमारी सोच थी कम से कम ऐसी कॉलोनी में जो हमारे निवासियों को लाभ मिलना चाहिए जिन्होंने वहां अपना आशियाना बना लिया है.  हमने अध्यादेश निकाला था जिसके माध्यम से जो भी ऐसी कॉलोनी थी जहां पर 80 प्रतिशत के आसपास निर्माण हो चुका है जहां लोग निवास कर रहे थे. उनको वेध करने का तरीका हमने निकाला था. जिसका आज पालन हो रहा है इसकी शुरुआत हमने की थी. ये कोई नई बात नहीं हैं हम ये काम पहले ही कर चुके हैं इन्हें केवल चुनाव के समय ही ऐसे काम करने का याद आता है.

कर्नाटक में जनता ने भाजपा को सिखाया सबक
जयवर्धन सिंह ने कहा कि आज से 40 साल पहले जैसे मध्यप्रदेश में सरकार बनी थी वैसे ही कर्नाटक में बनी है. इन सत्ता लोभियों ने वहां भी सरकार गिराकर लोकतंत्र पर काला धब्बा लगाया था. यहां भी लगाया है. लेकिन पैसों की दम पर बनी सरकार को जनता ने उखाड़ फेका है. जनता ने चुनाव में भाजपा को सबक सिखा दिया है. ऐसे ही मध्यप्रदेश में जनता शिवराज जी काे सबक सिखाएंगी और मध्यप्रदेश में आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बलेगी.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का भाजपा पर आरोप- बोले इन्होंने की आतंकियों की मदद, शिवराज से बड़ा झूठा कोई नहीं

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..