MP Tak से जीतू पटवारी ने किया बड़ा दावा, ‘कांग्रेस लाएगी 150 सीटें, सिंधिया को देंगे जोरदार जवाब’

MP Tak interview: कांग्रेस के दिग्गज नेता और इन दिनों मध्यप्रदेश की राजनीति में सुर्खियां बटोर रहे जीतू पटवारी ने विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. जीतू पटवारी का कहना है कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 150 सीटें जीतने जा रही है. जीतू पटवारी का कहना है कि वे इस […]

Mp Tak Jeetu Patwari mp tak interview mp assembly election 2023 mp news
Mp Tak Jeetu Patwari mp tak interview mp assembly election 2023 mp news
social share
google news

MP Tak interview: कांग्रेस के दिग्गज नेता और इन दिनों मध्यप्रदेश की राजनीति में सुर्खियां बटोर रहे जीतू पटवारी ने विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. जीतू पटवारी का कहना है कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 150 सीटें जीतने जा रही है. जीतू पटवारी का कहना है कि वे इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में 150 सीटें तक लेकर आएगी और बीजेपी की सीटें इस बार 100 से भी कम हो जाएंगी. मध्यप्रदेश में चल रही राजनीति और विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की स्थिति पर जीतू पटवारी से MP Tak ने विस्तार से बातचीत की.

सवाल- जीतू पटवारी को दिल्ली क्यों बुलाया गया, सुना है आलाकमान कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए कोई बड़ी जिम्मेदारी दे रहा है?

जीतू पटवारी- आपकी जानकारी सही है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उसे ही लेकर मुझे दिल्ली बुलाया गया था और केंद्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत हुई.

यह भी पढ़ें...

सवाल- वर्ष 2023 में मप्र विधानसभा चुनाव की तस्वीर क्या नजर आती है?

जीतू पटवारी– ग्राउंड पर बीजेपी को लेकर जिस तरह का गुस्सा जनता में है, उसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 150 सीटें जीतकर लाएगी और बीजेपी की सीटें घटकर 100 से भी नीचे चली जाएंगी.

सवाल– बहुत बड़ा दावा आप कर रहे हैं, इसके पीछे रणनीति क्या है?

जीतू पटवारी- दरअसल पूरा चुनाव ही जनता और बीजेपी के बीच है. कांग्रेस तो माध्यम भर है. जनता में बीजेपी को लेकर बहुत आक्रोश है. युवा, महिलाएं, मजदूर, कामकाजी लोग, किसान सब पूरी तरह से बीजेपी और शिवराज सरकार से तंग आ चुके हैं. इसलिए आक्रोशित जनता ही कांग्रेस को मध्यप्रदेश में 150 सीटों तक पहुंचाएगी.

सवाल- सीएम शिवराज लाड़ली बहना योजना लेकर आए और काउंटर में कमलनाथ 1500 रुपए महीना वाली योजना ले आए?

जीतू पटवारी- सीएम शिवराज सिंह चौहान को बहनों की याद चुनाव नजदीक आने पर आई. इससे पहले उनको बहनों की याद नहीं आई. बीजेपी की घोषणा और कांग्रेस की घोषणा में अंतर है. सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना तब लेकर आए हैं, जब उनकी सरकार जाने वाली है और कमलनाथ ने घोषणा तब की है, जब कांग्रेस की सरकार आने वाली है.

सवाल- कांग्रेस पर आरोप लगते हैं कि आपके जो बड़े नेता हैं, उनकी गाड़ियों के कांच आज भी नहीं खुलते है? जीतू पटवारी ही कार्यकर्ताओं और लोगों के लिए उपलब्ध होते हैं?

जीतू पटवारी- ऐसा नहीं है. कांग्रेस हो या बीजेपी सभी पार्टी के नेता जनता के बीच उनसे जुड़ने की कोशिश करते हैं. जीतू पटवारी ही नहीं बाकी नेता भी लोगों से मिलते हैं.

सवाल- आरोप लगते हैं कि मप्र में बेरोजगारी, परीक्षा घोटाले, अतिथि शिक्षक इन लोगों के लिए कांग्रेस ने बड़ पैमाने पर आंदोलन नहीं किया?

जीतू पटवारी- अगर आपको ऐसा लगता है तो मैं स्वीकार कर लेता हूं कि कांग्रेस को इस संबंध में और काम करने की जरूरत है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अतिथि शिक्षकों, छात्रों और युवाओं को लेकर सबसे अधिक आंदोलन कांग्रेस ने ही किए हैं. जब कांग्रेस की सरकार थी तो 50 प्रतिशत से अधिक अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का पूरा एप्रूवल कैबिनेट से मैंने ही पास कराया था लेकिन आदेश का अमल होने से पहले सरकार गिर गई और दोबारा से सत्ता में आई बीजेपी सरकार ने उस आदेश का अमल नहीं कराया. हमारी सरकार के समय जब अतिथि शिक्षक आंदोलन करते थे तो हम चाय पिलाते थे, खाना खिलाते थे लेकिन बीजेपी सरकार में अतिथि शिक्षकों पर डंडे बरसाए गए.

सवाल- कांग्रेस में इस बार क्या युवाओं को विधानसभा चुनावों में मौका मिलेगा?

जीतू पटवारी- भरोसा दिला रहा हूं कि 50 फीसदी टिकट 50 साल से कम उम्र वाले युवा नेताओं को दिया जाएगा. जिसमें ओबीसी, एससी, एसटी और महिला वर्ग के नेताओं को प्राथमिकता मिलेगी. इस संबंध में रायपुर में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में निर्णय भी लिया जा चुका है.

सवाल- ग्वालियर में आप गए थे, क्या सिंधिया याद आए?

जीतू पटवारी- सिंधिया जरूर याद आए और उनको भूलेंगे भी नहीं. वे हमारे राष्ट्रीय नेता पर सवाल खड़े कर रहे हैं और नैतिकता की बातें करते हैं और खुद चुनी हुई सरकार को विधायकों को 50-50 करोड़ रुपए में खरीद-फरोख्त करवाके गिरा देते हैं. उनको इस बार जोरदार तरीके से जवाब दिया जाएगा.

सवाल- आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को दिल्ली और फिर पंजाब में नुकसान पहुंचाया, क्या मप्र में भी नुकसान पहुंचा सकेगी?

जीतू पटवारी- पंजाब में कुछ गलतियां कांग्रेस ने भी की थी. इसलिए वहां नुकसान हुआ लेकिन मप्र में आप पार्टी कांग्रेस को नुकसान नहीं पहुंचा सकेगी. क्योंकि यहां सब एकजुट हैं और पूरी लड़ाई जनता और बीजेपी के बीच है.

ये भी पढ़ें- बढ़ रही है तल्खी: शिवराज बोले- वोटों की भूख में पागल हो रहे, कमलनाथ ने कहा ये गुंडों की भाषा

    follow on google news
    follow on whatsapp