Ashutosh Rana Bhagwat Katha: फिल्म अभिनेता आशुतोष राना नरसिंहपुर में अपने गुरु दद्दा जी की स्मृति में भागवत कथा का आयोजन करवा रहे हैं. गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे और उन्होंने मंच से भजन गाकर समां बांध दिया. भजन सुनकर महिला पुरुष और भक्त झूमने लगे.
नरसिहपुर के नर्मदा तट स्थित हरिहर आश्रम में फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए, जहां उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा सुनी और व्यास गद्दी पर विराजे महाराजश्री से आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंच पर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा सहित कई नेतागण मौजूद रहे. वहीं जब इस धार्मिक मंच से कैलाश विजयवर्गीय ने रानी लागे रानी लागे, माहे खारो खारो युमना जी को पानी लागे, राधा रानी लागे… इस भजन की प्रस्तुति दी तो कथा पंडाल में बैठे महिला और पुरुष सभी राधा कृष्ण के इस भजन में झूमने लगे.
कार्यक्रम में आए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर धन्य हो गया और सभी को बधाई दी. इस समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए. इसके बाद फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा द्वारा भाजपा नेता विजयवर्गीय का भाव विभोर होकर आभार व्यक्त किया.

आशुतोष राणा को गृह जिले से है लगाव
फिल्म अभिनेता और साहितकार आशुतोष राना का नरसिंहपुर गृह जिला है. उनका जन्म गाडरवारा में हुआ, आशुतोष राणा का अपने जिले और पुराने इष्ट मित्रों से काफी लगाव है समय समय पर जिले में आकर कार्यक्रमों में शामिल होते हैं. मित्र मंडली के साथ अपन समय बिताते हैं.
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने कुश्ती के वीडियो को किया खारिज, बोले- मैं यहां का पहलवान
धार्मिक आयोजनों से राणा का पुराना नाता
आशुतोष राणा का धार्मिक आयोजनों से काफी लगाव है. आशुतोष के गुरु पंडित देव प्रभाकर शास्त्री जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा शिवलिंग निर्माण एवम धर्म सम्मेलन के अनेक आयोजन देश के अनेक स्थानों पर पूर्व समय में आयोजित हुए. जहां आशुतोष राणा अपना समय निकाल कर शामिल हुआ करते थे. आशुतोष राना अपनी उपलब्धि का श्रेय भी गुरु देव प्रभाकर शास्त्री को देते हैं. उसी क्रम में गुरुदेव और गुरु माता की स्मृति श्रीमद भागवत कथा का आयोजन नर्मदा तट पर आयोजित किया गया है.
1 Comment
Comments are closed.