सुन लो, बारीक पीसती है कमलनाथ की चक्की, बोले- महाकाल कॉरिडोर में इतना बड़ा भ्रष्टाचार हुआ कि..

Kamal Nath On Shivraj Government: पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उज्जैन के महिदपुर में रैली करने पहुंचे कमलनाथ ने कहा- मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है, सावधान रहना. उन्होंने कहा, ‘हाल ही में महाकाल कॉरिडोर में इतना बड़ा घोटाला हुआ, उज्जैन ही नहीं मध्य प्रदेश भी पूरे […]

Kamal Nath attacked the Shivraj government, said - there was so much corruption in the Mahakal corridor that MP is tarnished
Kamal Nath attacked the Shivraj government, said - there was so much corruption in the Mahakal corridor that MP is tarnished
social share
google news

Kamal Nath On Shivraj Government: पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उज्जैन के महिदपुर में रैली करने पहुंचे कमलनाथ ने कहा- मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है, सावधान रहना. उन्होंने कहा, ‘हाल ही में महाकाल कॉरिडोर में इतना बड़ा घोटाला हुआ, उज्जैन ही नहीं मध्य प्रदेश भी पूरे देश में कलंकित हुआ है. धर्म के नाम का सहारा लेकर राजनीति करने वाली बीजेपी ने आज धर्म को भी भ्रष्टाचार का माध्यम बना दिया है. एमपी को भ्रष्टाचार प्रदेश बना दिया. एमपी में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी, साढे़ ग्यारह महीने हमारी सरकार को काम करने का मौका मिला और हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया.’

‘हमने पहली ही किस्त में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया, अकेले महिदपुर में 93 हजार किसानों का कर्जा माफ किया, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी, 1000 गौशालाओं का निर्माण कराया, रोजगार के नये अवसर सृजित करने की शुरूआत की लेकिन जनादेश का अपमान कर खरीद-फरोख्त कर धनबल और धोखे से भाजपा ने अपनी सरकार बना ली.’ कमलनाथ ने मालवा की पवित्र भूमि को प्रणाम करते हुये भगवान महाकाल के चरणों में प्रमाण कर महिदपुर में कांग्रेस की जनसभा की शुरुआत की.

कमलनाथ ने कहा, ‘हमने कभी बड़ी-बड़ी घोषणाओं में विश्वास नहीं किया, हमनें तो हमेशा सोचा कि जो भी हम जनता की भलाई और उनके हित में करेंगे, वह जनता देखेगी और जनता ही लोकतंत्र में असली न्यायाधीश है. लेकिन महिदपुर आकर बेहद खुशी होती है परंतु साथ-साथ दुख भी होता है कि आपके जिले में आज सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है और भ्रष्टाचार तभी हो सकता है जब ऊपर बैठे हुए लोगों का हाथ हो, ऊपर बैठे हुए लोगों की हिस्सेदारी हो. शिवराज सिंह की 18 वर्षों की सरकार में 22 हजार घोषणाएं अधूरी हैं.’

कमलनाथ ने बताया- किन मामलों में नंबर वन है एमपी
‘मप्र देश में भ्रष्टाचार में नंबर वन, महिला अत्याचार में नंबर वन, बेरोजगारी में नंबर वन, अजा और अजजा वर्ग पर अत्याचार में नंबर वन, किसानों पर अत्याचार में नंबर वन है. इसलिए मध्य प्रदेश की जनता अब शिवराज सिंह जी को कुर्सी से उतार विदा करने के लिए तैयार बैठी है. भाजपा याद रखे कमलनाथ की चक्की धीरे पीसती है, पर बारीक पीसती है.’

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान चुनाव आता देखकर साथ में नारियल लेकर चल रहे हैं, घोषणाओं पर घोषणाएं किए जा रहे हैं। यह सच्चाई है कि मैं शिवराज सिंह चौहान को नाचने गाने में नहीं हरा सकता, झूठ बोलने में नहीं हरा सकता, घोषणा करने में नहीं हरा सकता, परंतु सच्चाई में शिवराज सिंह चौहान को हरा सकता हूं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के MP प्रभारी के सामने टिकट बेचने का लगाया आरोप, खंडवा से भोपाल तक खलबली

    follow on google news
    follow on whatsapp