छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने लांच की नारी सम्मान योजना, हर महिला को साल में 25 हजार रुपए देने का वादा

Nari Samman Yojana: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के परासिया में अपनी महत्वाकांक्षी नारी सम्मान योजना को लांच किया. कमलनाथ ने वादा किया कि यदि कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो नारी सम्मान योजना के जरिए मध्यप्रदेश की हर महिला को साल में 25 हजार रुपए का लाभ दिलाएंगे. हर महिला […]

chhindwara news Kamal Nath mp news Nari Samman Yojana
chhindwara news Kamal Nath mp news Nari Samman Yojana
social share
google news

Nari Samman Yojana: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के परासिया में अपनी महत्वाकांक्षी नारी सम्मान योजना को लांच किया. कमलनाथ ने वादा किया कि यदि कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो नारी सम्मान योजना के जरिए मध्यप्रदेश की हर महिला को साल में 25 हजार रुपए का लाभ दिलाएंगे. हर महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह धनराशि और 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा और उनको झूठ की मशीन करार दिया.

कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को अब  लाड़ली बहना योजना लाने की याद आई, जब चंद महीने बाद चुनाव हैं. पिछले 18 साल में उन्होंने जो पाप किए हैं, उनको धोने के लिए वे लाड़ली बहना योजना लेकर आए लेकिन उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और हर घर शराब के अलावा कभी कुछ नहीं दिया. कमलाथ ने कहा कि कांग्रेस से जो 70 साल का हिसाब मांगते हैं, उनको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी जिस स्कूल में पढ़ते थे और सीएम शिवराज सिंह चौहान जिस कॉलेज में पढ़ने गए थे, वह कांग्रेस सरकारों की ही देन हैं.

कमलनाथ ने कहा कि नारी सम्मान योजना कोई चुनावी वादा नहीं बल्कि मेरा वचन है. इस योजना के पूरे लाभ मध्यप्रदेश की हर महिला को हम दिलाएंगे. इस दौरान कमलनाथ ने माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली मध्यप्रदेश की पहली महिला मेघा परमार को कांग्रेस में शामिल कराया. मेघा परमार ने बताया कि कमलनाथ की सरकार में ही उनको जो स्पांशरशिप मिली थी, उसी के सहारे वे माउंट एवरेस्ट फतह कर सकी थीं और उनकी इस सफलता में कमलनाथ का बड़ा योगदान है.

यह भी पढ़ें...

पूरी सभा में कमलनाथ को बताया गया भावी मुख्यमंत्री
पूरी जन सभा में बार-बार कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताया गया. हर किसी ने उनको भावी मुख्यमंत्री कहकर संबोंधित किया. कोशिश की गई कि जनता के मन में यह बात बैठाई जाए कि कमलनाथ ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.इस दौरान सभा स्थल पर कमलनाथ अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे. छिंदवाड़ा के सांसद और उनके बेटे नकुलनाथ और उनकी बहू भी कार्यक्रम में पहुंची और उन्होंने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

नकुलनाथ ने पिछले एक साल में बढ़ी महंगाई गिनाई
छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने बताया कि पिछले एक साल में प्रदेश में दूध 30 प्रतिशत, बिजली का बिल 200 प्रतिशत, घी 25 प्रतिशत, पेट्रोल-डीजल 60 प्रतिशत बढ़ा है. आज मप्र पुलिस में 6 प्रतिशत महिलाएं हैं. बीजेपी की नीयत साफ होती तो मप्र पुलिस में भी 33 प्रतिशत आरक्षण देती. नकुलनाथ ने कहा कि नारी सम्मान योजना के जरिए हर महिला को साल में 25 हजार रुपए का लाभ मिलेगा. लेकिन कुछ ही महीने में चुनाव हैं और बीजेपी के लोग आएंगे एवं गुमराह करेंगे कि ये सिर्फ बाते हैं. लेकिन आपको स्पष्ट कर दूं कि यह योजना सिर्फ बातें नहीं बल्कि कमलनाथ और कांग्रेस का वचन है.

ये भी पढ़ें- हाटपीपल्या सीट बनी कांग्रेस का सिरदर्द, सज्जन वर्मा के टिकट घोषित करने के बाद समर्थक नाराज

    follow on google news