MP Congress: नया साल – नई सरकार का नारा देने वाली मप्र कांग्रेस की चुनावी साल की शुरुआत में नई टीम घोषित की है. एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने लिस्ट जारी की है. इनमें 105 प्रदेश महामंत्री और 50 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. सभी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की लिस्ट भी की गई है. इनमें सीएम शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मसानी को फिर एमपी कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, भोपाल के शहर और ग्रामीण जिलाध्यक्षों पर कोई फैसला नहीं हुआ है. राजीव सिंह को महामंत्री से उपाध्यक्ष बनाया गया है. मानक अग्रवाल की पीसीसी की टीम में वापसी हुई है. पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में कमलनाथ-नकुलनाथ भी शामिल हैं.
पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में कमलनाथ-नकुलनाथ भी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्यप्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में सीनियर और जूनियर नाथ यानि कमलनाथ और नकुल नाथ दोनों को शामिल किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बनाई गई 21 सदस्यीय कमेटी में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के अलावा कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह, राहुल विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, नकुलनाथ, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, सुरेंद्र चौधरी, रामनिवास रावत, नर्मदा प्रसाद प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, आरिफ अकील, कमलेश्वर पटेल, महेंद्र जोशी, रामेश्वर नीखरा और शोभा ओझा को शामिल किया है.
कांग्रेस के 105 नेता बने महासचिव
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 105 महासचिवों की लिस्ट जारी की हैण् इनमें अब्दुल नासिर, अब्दुल रहमान फारुकी, अजय रघुवंशी, अजय ओझा, अमित शर्मा, अंजू बघेल, अनुराधा शेंगे, अनुराग गढ़वाल, अशोक दांगी, आसिफ जकी, अवनीश भार्गव, भूपेंद्र सिंह मुहासा, ब्रिज भूषण शुक्ला, चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, चेतन यादव, दशरथ गुर्जर, दीप चंद यादव, देवदत्त सोनी, देवेंद्र टेकाम, देवेंद्र तोमर, धर्मेश घई, दिनेश यादव, कमलापत आर्य, महेंद्र सिंह चौहान, फरजाना खान, गंभीर सिंह, गोविंद मुजाल्दे, गुलाब उईके, गुरमीत सिंह मंगू मंत पाल, हीरासन उईके, जगदीश सैनी, जय श्रीराम बघेल, जय सिंह ठाकुर, जयप्रकाश शास्त्री, जतिन उईके, जीवन पटेल, जेवियर मेडा, जितेंद्र सिंह, केदार सोनी, कैलाश कुंडल, कैलाश परमार, कमल वर्मा, कौशल्या गोटिया, किरण अहिरवार, केके यादव, कृष्ण मोहन मालवीय, कुलदीप बुंदेला, कुंदन मालवीय, मनीष गुप्ता, मनीष राय, महेंद्र सिंह कुर्मी, महेंद्र गुलवानी, मंगेश सिंघाई, मृणाल पंत, मुनव्वर कौशर, मुकुल पुरोहित, नारायण प्रजापति, नरेश सराफ, नव कृष्ण पाटिल, निर्मल मेहता, निशंक जैन, पंकज जैन, पवन पटेल, पारस सकलेचा, प्रभु राठौर, प्रभु सिंह ठाकुर, प्रवीण सक्सेना, प्रिदर्शन गौर, पुरुषोत्तम दांगी, पुष्पा बिसेन, राजेंद्र मिश्रा, राजेश बैरवा, राजेश रघुवंशी, राजेंद्र मिश्रा.
50 नेताओं को बनाया गया उपाध्यक्ष
एमपी कांग्रेस में अभय दुबे, अजय चौरसिया, अजय शाह, अजिता बाजपेई पांडे, अर्चना जायसवाल, अशोक सिंह, आशुतोष वर्मा, बालेंद्र शुक्ला, बटुक शंकर जोशी, चंद्रप्रभाष शेखर, दीपक सक्सेना, गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी, गंगा तिवारी, गोविंद गोयल, हमीद काजी जेपी धनोपिया, खीजर मोहम्मद कुरेशी, लाल चंद्र गुप्ता, महेंद्र जोशी, महेंद्र सिंह चौहान, मानक अग्रवाल, मानिक सिंह, मुजीब कुरैशी, नन्हे लाल धुर्वे, नरेंद्र नाहटा, नेहा सिंह, नूरी खान, फूल सिंह बरैया, प्रकाश जैन, प्रताप भानु शर्मा, प्रताप सिंह लोधी, राजकुमार पटेल, राजाराम त्रिपाठी, राजीव सिंह, रामप्रकाश यादव, राम गरीब वनवासी, रामेश्वर नीखरा, रामसेवक गुर्जर, साजिद अली, संजय सिंह मसानी, संजीव मोहन गुप्ता, शोभा ओझा, सुभाष सोजतिया, स्वप्निल कोठारी, सैयद साजिद अली, तिलक सिंह लोधी, ताराचंद पटेल, बीके बाथम, रविंद्र तिवारी, विश्वेश्वर भगत ये सभी उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.
10 जिलों में नहीं थे संगठन के मुखिया
कांग्रेस के करीब 10 जिले ऐसे थे, जहां जिला अध्यक्ष नहीं थे. इनमें मुरैना ग्रामीण जिलाध्यक्ष, सागर में शहर और ग्रामीण अध्यक्ष, अनुपपुर, रतलाम ग्रामीण, खरगोन में जिलाध्यक्ष के पद रिक्त थे. निमाड़ अंचल के बुरहानपुर, खंडवा दोनों जिलों में शहर और ग्रामीण इकाईयों में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष से काम चल रहा था. शहडोल में सुभाष गुप्ता, कटनी शहर में विक्रम खम्परिया बतौर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष काम कर रहे थे.