कमलनाथ ने चला केजरीवाल वाला दांव- सरकार आई तो 100 यूनिट बिजली होगी माफ, 200 तक करेंगे हाफ

एमपी तक

ADVERTISEMENT

kamalnath news, 100 यूनिट बिजली माफ, Kamalnath Govt, एमपी न्यूज, MP BJP, MP Congress
kamalnath news, 100 यूनिट बिजली माफ, Kamalnath Govt, एमपी न्यूज, MP BJP, MP Congress
social share
google news

MP Election: मध्य प्रदेश में चुनावी साल है और कांग्रेस चुनाव को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए बीजेपी की घोषणाओं की काट के लिए अपनी नई स्कीम का ऐलान कर रही है. अब कमलनाथ ने नया दांव चला है और इस दांव ने बीजेपी के नीति निर्माताओं को भी चौंका दिया है. कमलनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा- ‘कांग्रेस की सरकार आई तो 100 यूनिट बिजली माफ कर दी जाएगी, इतना ही नहीं, 200 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ किया जाएगा.’

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पहले से 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपभोक्ताओं को दे रही है. दो लगातार विधानसभा चुनावों में आप की सफलता में इसकी बड़ी भूमिका मानी जाती है. अब कमलनाथ भी इसके सहारे चुनावी फतह हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. कमलनाथ ने 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने पर 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देने की योजना शुरू की थी.

बता दें कि कांग्रेस शासित राजस्थान में भी उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है. अशोक गहलोत की सरकार ने इसी महीने से इसकी शुरुआत की है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

धार जिले के बदनावर में कमलनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा-

हम झूठी घोषणाएं नहीं करते, हम तो वचन देने हैं और उसे पूरा करते हैं. हमने तत्कालीन कांग्रेस सरकार में 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देने का वचन दिया था, जिसे पूरा किया था. हमारे दिल-दिमाग में समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त और सुदृढ़ बनाने की सोच है. यदि उसे 100 यूनिट बिजली बिल से राहत मिलेगी तो हमारा गरीब, आदिवासी, किसान सशक्त बनेगा, उसकी क्रय शक्ति बढ़ेगी और गांव की किराने की दुकान भी चलेगी.

कमलनाथ ने आगे कहा- ‘माताओं-बहनों को यदि 1500 रुपये मिलेंगे और रसोई चलाने के लिए 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा. वे अपने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करवा पाएंगी, ये हमारी सोच है. नौजवानों को रोजगार के अवसर मिले यह हमारी सोच है. मप्र की नई तस्वीर बने यह हमारी सोच है.’

ADVERTISEMENT

पीथमपुरा इसलिए औद्योगिक क्षेत्र बना, जिससे धार में कोई बेरोजगार न रहे: कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा- “जब कांग्रेस की सरकार में पीतमपुर औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण हुआ था तो इस सोच के साथ हुआ था कि धार जिले में कोई बेरोजगार ना मिले. जिन आशाओं और अपेक्षाओं के साथ हमने पीथमपुर को औद्योगिक क्षेत्र बनाया था, वह सपना हमारा अधूरा रह गया और कांग्रेस की सरकार आने पर इसे पुनः पूरा किया जायेगा.

ADVERTISEMENT

इंदौर में कमलनाथ ने कर दिया स्पष्ट…

शिवराज मंत्री ही नहीं भूमिपूजन मंत्री भी बने: पूर्व सीएम
कमलनाथ ने कहा- “शिवराज सिंह चौहान जी केवल मुख्यमंत्री ही नहीं भूमि पूजन मंत्री भी बन गए हैं, भाषण की मशीन, घोषणाओं की मशीन तो थे ही और अब झूठ की मशीन भी बने हुए हैं. जब तक वे झूठ नहीं बोलते और झूठी घोषणा नहीं करते उनके पेट का खाना नहीं पचता. यह बात किसी से छुपी नहीं है कि प्रदेश में किस प्रकार से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हो रहा है, भाजपा ने लूट और भ्रष्टाचार की व्यवस्था पंचायत से लेकर मंत्रालय तक बना रखी है, हर काम में रिश्वत और पैसे का लेन-देन हो रहा है. आजकल तो शिवराज के दोनों हाथ व्यस्त हैं, एक हाथ भ्रष्टाचार में दूसरा अत्याचार में.”

कमलनाथ ने कहा- ‘कांग्रेस सरकार ने धार के पीथमपुर को आद्योगिक हब बनाने मंे कोई कसर नहीं रखी, लेकिन 18 सालों में भाजपा की सरकार ने पीथमपुर को विकास की दौड़ में पीछे कर दिया. यहां जिस हिसाब से औद्योगिक विकास होना था, नहीं हुआ, इससे प्रदेश भर में बेरोजगारी बड़ी, क्योंकि प्रदेश का अधिकांश नौजवान पीथमपुर में रोजगार की तलाश में आता है, लेकिन आज उसे भी यहां रोजगार के अभाव में भटकना पड़ रहा है.’

ये भी पढ़ें: 8 लाख तक की आय वाले SC-ST परिवार के बच्चों को भी स्कॉलरशिप देगी सरकार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT