इंदौर मुख्य खबरें राजनीति

कमलनाथ ने चला केजरीवाल वाला दांव- सरकार आई तो 100 यूनिट बिजली होगी माफ, 200 तक करेंगे हाफ

kamalnath news, 100 यूनिट बिजली माफ, Kamalnath Govt, एमपी न्यूज, MP BJP, MP Congress
धार के बदनावर में कमलनाथ का जोरदार स्वागत किया गया है. फोटो- एमपी कांग्रेस ट्विटर से

MP Election: मध्य प्रदेश में चुनावी साल है और कांग्रेस चुनाव को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए बीजेपी की घोषणाओं की काट के लिए अपनी नई स्कीम का ऐलान कर रही है. अब कमलनाथ ने नया दांव चला है और इस दांव ने बीजेपी के नीति निर्माताओं को भी चौंका दिया है. कमलनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा- ‘कांग्रेस की सरकार आई तो 100 यूनिट बिजली माफ कर दी जाएगी, इतना ही नहीं, 200 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ किया जाएगा.’

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पहले से 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपभोक्ताओं को दे रही है. दो लगातार विधानसभा चुनावों में आप की सफलता में इसकी बड़ी भूमिका मानी जाती है. अब कमलनाथ भी इसके सहारे चुनावी फतह हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. कमलनाथ ने 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने पर 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देने की योजना शुरू की थी.

बता दें कि कांग्रेस शासित राजस्थान में भी उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है. अशोक गहलोत की सरकार ने इसी महीने से इसकी शुरुआत की है.

धार जिले के बदनावर में कमलनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा-

हम झूठी घोषणाएं नहीं करते, हम तो वचन देने हैं और उसे पूरा करते हैं. हमने तत्कालीन कांग्रेस सरकार में 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देने का वचन दिया था, जिसे पूरा किया था. हमारे दिल-दिमाग में समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त और सुदृढ़ बनाने की सोच है. यदि उसे 100 यूनिट बिजली बिल से राहत मिलेगी तो हमारा गरीब, आदिवासी, किसान सशक्त बनेगा, उसकी क्रय शक्ति बढ़ेगी और गांव की किराने की दुकान भी चलेगी.

कमलनाथ ने आगे कहा- ‘माताओं-बहनों को यदि 1500 रुपये मिलेंगे और रसोई चलाने के लिए 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा. वे अपने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करवा पाएंगी, ये हमारी सोच है. नौजवानों को रोजगार के अवसर मिले यह हमारी सोच है. मप्र की नई तस्वीर बने यह हमारी सोच है.’

पीथमपुरा इसलिए औद्योगिक क्षेत्र बना, जिससे धार में कोई बेरोजगार न रहे: कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा- “जब कांग्रेस की सरकार में पीतमपुर औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण हुआ था तो इस सोच के साथ हुआ था कि धार जिले में कोई बेरोजगार ना मिले. जिन आशाओं और अपेक्षाओं के साथ हमने पीथमपुर को औद्योगिक क्षेत्र बनाया था, वह सपना हमारा अधूरा रह गया और कांग्रेस की सरकार आने पर इसे पुनः पूरा किया जायेगा.

इंदौर में कमलनाथ ने कर दिया स्पष्ट…

शिवराज मंत्री ही नहीं भूमिपूजन मंत्री भी बने: पूर्व सीएम
कमलनाथ ने कहा- “शिवराज सिंह चौहान जी केवल मुख्यमंत्री ही नहीं भूमि पूजन मंत्री भी बन गए हैं, भाषण की मशीन, घोषणाओं की मशीन तो थे ही और अब झूठ की मशीन भी बने हुए हैं. जब तक वे झूठ नहीं बोलते और झूठी घोषणा नहीं करते उनके पेट का खाना नहीं पचता. यह बात किसी से छुपी नहीं है कि प्रदेश में किस प्रकार से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हो रहा है, भाजपा ने लूट और भ्रष्टाचार की व्यवस्था पंचायत से लेकर मंत्रालय तक बना रखी है, हर काम में रिश्वत और पैसे का लेन-देन हो रहा है. आजकल तो शिवराज के दोनों हाथ व्यस्त हैं, एक हाथ भ्रष्टाचार में दूसरा अत्याचार में.”

कमलनाथ ने कहा- ‘कांग्रेस सरकार ने धार के पीथमपुर को आद्योगिक हब बनाने मंे कोई कसर नहीं रखी, लेकिन 18 सालों में भाजपा की सरकार ने पीथमपुर को विकास की दौड़ में पीछे कर दिया. यहां जिस हिसाब से औद्योगिक विकास होना था, नहीं हुआ, इससे प्रदेश भर में बेरोजगारी बड़ी, क्योंकि प्रदेश का अधिकांश नौजवान पीथमपुर में रोजगार की तलाश में आता है, लेकिन आज उसे भी यहां रोजगार के अभाव में भटकना पड़ रहा है.’

ये भी पढ़ें: 8 लाख तक की आय वाले SC-ST परिवार के बच्चों को भी स्कॉलरशिप देगी सरकार

बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से महान रानी अहिल्याबाई होल्कर ने महेश्वर को क्यों बनाया था राजधानी? जानें कौन है मिर्ची बाबा, जिस पर लगा है रेप का आरोप, जो कैदियाें से पिट गए इस टाइगर रिजर्व से आई खुशखबरी, शावक के साथ नजर आई बाघिन MP के घर-घर से मंगाई जाएगी ईंट, ऐसा दिव्य-भव्य होगा सलकनपुर देवी लोक जिस महाकाल लोक में खर्च हुए 856 करोड़, वहां आंधी ने मचाई तबाही Vindhya Expressway से मिलेगी विंध्य के विकास को रफ्तार, जानें …ताकि कूनो में बची रहे चीतों की जान, लोग अब ‘ऊपर वाले’ की शरण में नए संसद भवन में दिखेगी इंदौर के कलाकार की चित्रकारी, देखें MP से है मशहूर सेलिब्रिटीज का कनेक्शन, जानें कौन किस शहर से है? मादा चीता को तलाशने निकली वन अमले पर चली गोलियां, 4 हुए घायल नए पार्लियामेंट हाउस का है MP से खास कनेक्शन, जानें पूरी कहानी रानी रूपमती और बाज बहादुर की अद्भुत प्रेम कहानी, जानें क्यों रह गई अधूरी? अंतरिक्ष में गूंजेगा ‘जय महाकाल’, बाबा के नाम पर इसराे करेगा ये बड़ा काम इस शादी की सिवनी से US तक चर्चा, पंडित को मिली इतनी दक्षिणा कि.. पिता की बात को बेटे जय ने बनाई ताकत, फिर आई UPSC से ये बड़ी खुशखबरी इस सवाल का जवाब देकर आयशा बनी UPSC की ‘सिकंदर’ कॉमेडी के नए अंदाज में दिखेंगे नवाजुद्दीन, फिल्म पर किया ये खुलासा कॉन्फिडेंस और फोकस से संस्कृति ने पाई बड़ी कामयाबी, जानें सक्सेस मंत्र