राजनीति मुख्य खबरें

कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, CM शिवराज को लिया निशाने पर

CM Shivraj Singh Chouhan Kamal Nath mp congress CM Shivraj's taunt cm face
फोटो: एमपी तक

mp politics: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच रोजाना ही जुबानी जंग होती है. अब पीसीसी चीफ कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर ले रहे हैं. कमलनाथ का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के राज में मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था बदतर हुई है. मध्यप्रदेश में दूसरे राज्यों की तुलना में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है.

दरअसल कमलनाथ सीएम शिवराज सिंह चौहान के पुराने बयानों के हवाले से ये बात कह रहे थे. बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हेल्पलाइन से कर्मचारियों और आम लोगों को मदद नहीं मिलने की बात कही थी और यहां तक कहा था कि सीएम हेल्पलाइन तो ब्लेकमेलिंग का कारण बनता जा रहा है. 

इसके बाद अब कमलनाथ सीएम के इस बयान को मुद्दा बना रहे हैं और बोल रहे हैं कि अब तो खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वीकार कर रहे हैं कि सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायतें आ रही हैं और कर्मचारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है.

कानून व्यवस्था को लेकर बोले कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा, पूरे देश में सबसे ज्यादा गिरी हुई कानून व्यवस्था इस समय कहीं है तो मध्य प्रदेश में है. कमलनाथ ने कहा शिवराज जी का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं है और अब तो उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है. कमलनाथ ने सिवनी मालवा रवाना होने से पहले अपने आवास पर भोपाल में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए यह बयान दिया. आपको बता दें कि अब विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने शेष रह गए हैं और ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ ने एक दूसरे पर जमकर जुबानी तीर चला रहे हैं और एक भी मौका नहीं चूक रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान रोज ही पीसीसी चीफ कमलनाथ से सवाल करते हैं और कमलनाथ भी कभी ट्वीट करके या फिर वीडियो जारी करके सीएम शिवराज सिंह चौहान की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हैं. हालांकि दोनों पक्षों की तरफ से सिर्फ सवाल दागे जाते हैं लेकिन जवाब कोई नहीं देता है.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने दी अधिकारियों को चेतावनी, ‘6 महीने बाद चुन-चुनकर देखेंगे’

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..