mptak
Search Icon

कमलनाथ छिंदवाड़ा में बोले, ‘आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनें, संविदा नियमित किए जाएं’

पवन शर्मा

ADVERTISEMENT

Kamal Nath Kamal Nath press conference chhindwara news mp congress
Kamal Nath Kamal Nath press conference chhindwara news mp congress
social share
google news

kamalnath press conference: छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान की सरकार में आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों का जमकर शोषण हो रहा है’. कमलनाथ ने कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए उनकी सर्विस को लेकर नीतियां बनाईं जाएं. उनका वेतन, उनका पीएफ, बोनस, भर्ती को लेकर आरक्षण ये सभी तय होने चाहिए. लेकिन मौजूदा सरकार एक ठेकेदार को पकड़ती है. इनके मंत्री-अफसर उस ठेकेदार से कमिशन लेते हैं और उसे आउटसोर्स का ठेका दे देते हैं. इससे जिस आउटसोर्स कर्मचारी को 8 हजार रुपए वेतन मिलना चाहिए, उसे ठेकेदार सिर्फ 6 हजार रुपए मासिक वेतन देता है और उसके हक के दो हजार रुपए अपनी पॉकेट में डालता है’.

कमलनाथ ने कहा कि ‘आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगारी के भय से इस शोषण को झेल रहे हैं. इसी तरह संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाना चाहिए. लेकिन आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों की इस परेशानी को समझने के बजाय बीजेपी सरकार झूठे वादे कर रही है और इनकी परेशानियों को टाल रही है. हमारी सरकार बनी तो हम आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों की मांगों को लेकर काम करेंगे’.

‘श्रीमंत’ के सामने शिवराज के मंत्री-विधायक नतमस्तक, बीजेपी में दिग्गी के ‘चहेते’ भी लग गए गले

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ ने कहा कि ‘सीएम शिवराज सिंह चौहान बेहद बेशर्मी से झूठ बोलते हैं. 18 साल से ये मध्यप्रदेश के सीएम हैं और मुझसे मेरे 15 महीने की सरकार का हिसाब मांगते हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान इतने बड़े लेवल के झूठे हैं कि झूठ बोले बिना इनका खाना हजम नहीं होता है. ये बोल रहे हैं कि मैंने शिवाजी की मूर्ति हटवाई. जबकि मैंने कभी भी कोई मूर्ति नहीं हटवाई बल्कि मैंने तो मूर्तियां लगवाई हैं. लेकिन झूठ बोलना इनका लगातार जारी है’.

कितनी सीटें जीतेंगे, इसे लेकर शिवराज की तरह नहीं बोलूंगा- कमलनाथ 
मीडिया ने जब पीसीसी चीफ कमलनाथ से पूछा कि आप आगामी विधानसभा में कितनी सीटें जीतेंगे? तो कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान नहीं हूं जो उनकी तरह बोलूं कि अबकी बार, 200 पार. मुझे इनकी तरह झूठ बोलना नहीं आता है. जितनी भी सीटें जीतेंगे, सबके सामने आएगा. आज का मतदाता और 10 साल पहले के मतदाता में अंतर है. आपके झूठ बोलने से उसको फर्क नहीं पड़ने वाला है. आज का मतदाता इतना जागरुक है कि वो आपको पढ़ा देगा.

ADVERTISEMENT

विकास यात्रा में हर जगह विरोध झेल रहे बीजेपी के मंत्री- विधायक 
कमलनाथ ने कहा कि विकास यात्रा में बीजेपी के मंत्री-विधायकों को हर जगह विरोध झेलना पड़ रहा है. ये विकास यात्राएं भी स्थानीय पुलिस-प्रशासन की मदद से निकाली जा रही हैं. हर जिले में कलेक्टर आदेश निकालकर भीड़ जुटाने के काम करते हैं. 160 स्थानों पर बीजेपी की विकास यात्रा का विरोध स्थानीय लोगों ने किया है.

ADVERTISEMENT

खुद के चुनाव लड़ने पर बोले कमलनाथ
कमलनाथ ने खुद के चुनाव लड़ने पर कहा कि वे सौसर या छिंदवाड़ा किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे? इसे लेकर वे सबसे आखिर में तय करेंगे. इसके लिए वे पार्टी के सभी नेताओं से बात करेंगे और उसके बाद ही फैसला लेंगे कि किस सीट से चुनाव लड़ना है?

बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान हटाने बीजेपी करती है यूक्रेन-रूस जंग की बात 
कमलनाथ ने कहा कि देश का ध्यान बेरोजगारी और महंगाई की परेशानियों से हटाने के लिए बीजेपी के नेता यूक्रेन-रूस की जंग की बात करने लगते हैं कि भारत शांति बनाने के लिए वहां कुछ करेगा. अरे यहां देश में आम आदमी रोजगार और महंगाई को लेकर परेशान है, उस पर बात करो ना.

शिवराज पर आरोप, सस्ती शराब घर-घर पहुंचाई 
नई शराब नीति पर कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में शराब को सस्ता करके सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया है. नई शराब नीति सिर्फ एक दिखावा है. शराब बंदी को लेकर ये कभी काम नहीं करेंगे. अगर हमारी सरकार आएगी तो इस पर सभी पक्षों से बात करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT